Tuesday 15/ 04/ 2025 

Dainik Live News24
बाबा झुमराज मंदिर में आई सहयोग राशि एक माह में छह लाख के करीबदिनारा के पंजरी गांव में पहली बार सात राष्ट्र विभूतियों की एक स्थान पर लगेगी प्रतिमाकुर्था भाजपा कर्यालय में मनाया गया डॉ. भीम राव आंबेडकर की जयंतीनोखा में भव्य रूप से निकली गई बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर की शोभायात्राअखिल भारतवर्षीय चन्द्रवंशी क्षत्रीय महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष, राष्ट्रीय युवा अध्यक्ष एवं बिहार प्रदेश अध्यक्ष का हुआ चयनडॉ. भीमराव अंबेडकर के 134 वीं जयंती के पूर्व संध्या हुआ संस्कृति कार्यक्रम का आयोजनराम का नाम जपते रहने से, राम जी के बाण से भी हनुमान को कुछ नहीं हुआ:- बाबा शिवनाथ दास जी महाराजएडीजी पारसनाथ पहुंचे परसा मर्जदवा, सीजीआई ने किया स्वागतहौमियोपैथी के साइनिंग ऑफ स्टार से सम्मानित हुये डॉ शशांकNDA में सीट का नहीं हुआ बंटवारा, लेकिन जीतनराम मांझी ने कैंडिडेट भी कर दिया घोषित
पश्चिमी चम्पारणबिहारराज्य

शेखपुरा-रामाधीन महाविद्यालय में महिला फुटबॉल टूर्नामेंट बृहस्पतिवार से शुरू

  • शेखपुरा-रामाधीन महाविद्यालय में महिला फुटबॉल टूर्नामेंट बृहस्पतिवार से शुरू
  • टूर्नामेंट के आयोजक एसकेपीटीएल के एमडी संजय कुमार गोप 

शेखपुरा जिला ब्यूरो रंजन कुमार की रिपोर्ट 

शेखपुरा जिला नगर क्षेत्र के रामाधीन महाविद्यालय मैदान में श्यामा देवी मेमोरियल ऑल इंडिया महिला फुटबॉल टूर्नामेंट का शुभारंभ गुरुवार को किया जाएगा।

बिहार फुटबॉल एसोसिएशन से सम्बद्ध श्यामा देवी मेमोरियल ऑल इंडिया महिला फुटबॉल टूर्नामेंट का उद्घाटन शेखपुरा विधायक विजय सम्राट के द्वारा किया जाएगा। इसकी लगभग तैयारी पूरी कर हो चुकी है। वहीं फाइनल मैच चेवाड़ा के आजाद मैदान में आयोजित की जाएगी।

इस संबंध में टूर्नामेंट के आयोजक एसकेपीटीएल के एमडी संजय कुमार गोप ने बताया कि गुरुवार को दोपहर 3 बजे से इस फुटबाल टूर्नामेंट का उद्घाटन किया जाएगा।

पहला उद्घाटन मुकाबला छपरा और आरा के बीच आयोजित किया जाएगा। 11 अप्रैल को उत्तर प्रदेश बनाम बंगाल जबकि 12 और 13 अप्रैल को सेमीफाइनल पटना बनाम प्रथम क्वार्टर फाइनल विजेता और रांची बनाम द्वितीय क्वार्टर फाइनल प्रतियोगिता आजाद हिंद मैदान चेवाड़ा में आयोजित किया जाएगा।

वहीं 14 अप्रैल को चेवाड़ा के ही आजाद मैदान में फाइनल प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। महिला फुटबॉल खोना नहीं लेकर पूरे मैदान को सजाया सब राजा रहा है।

जबकि सुरक्षा के लिहाज से विजय द्वारा सबसे ज्यादा शेयर को तैयार किया गया है साथी खाना से विशेष चौकसी को लेकर अनुरोध किया गया है कि गर्मी और खेलते दौरान किसी भी परिस्थिति से निपटने को लेकर सिविल सर्जन को मेडिकल कैंप की व्यवस्था किए जाने को कहा गया है।

इस संबंध में एसकेपीटीएल के एमडी सह आयोजन ने कहा कि महिला फुटबॉल टूर्नामेंट को लेकर पूरी तैयारी कर ली गई है जबकि सुरक्षा के लिए हाथ से सपा को पुलिस तनाती क्या अनुरोध किया गया है जबकि पूरे खेल मैदान को तैयार किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि पहले दिन का उदघाट्न फुटबॉल टूर्नामेंट शेखपुरा विधायक विजय सम्राट करेंगे जबकि पहला दिन का मैच छपरा और आरा के बीच होगा।

उन्होंने कहा कि फुटबॉल टूर्नामेंट के विजेता को 51000 का नगद पुरस्कार के साथ उपहार दिया जाएगा जबकि रनर टीम को₹31000 और उपहार भेंट किया जाएगा। शेखपुरा के रामाधीन कॉलेज के खेल मैदान में पहली बार महिला फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है।

जबकि दर्शकों के लिए भी बैठने की समुचित व्यवस्था किया जा रहा है।जबकि महिला फुटबॉल टूर्नामेंट मैच स्वच्छ एवं पारदर्शी को लेकर महिला रेफरी और अंपायर को बुलाया गया है।

महिला फुटबॉल टूर्नामेंट को लेकर पिछले एक माह से तैयारी की जा रही है।जबकि आम लोग फुटबाल टूर्नामनेट देखने अधिक से अधिक पहुंचे इसके लिए प्रचार प्रसार भी जारी है।प्रचार प्रसार के लिए जहां लाउडस्पीकर से प्रचारित किया गया जबकि सोशल मीडिया के माध्यम से भी लोगों को टूर्नामेंट में पहुंचने की अपील की गई।

Check Also
Close