Sunday 20/ 04/ 2025 

Dainik Live News24
नोखा में हुई महिला संवाद कार्यक्रम आयोजितबिहार को उत्कृष्ट राज्य बनाने को एनडीए सरकार संकल्पित:- डॉ दिलीप जायसवाल, प्रदेश अध्यक्ष भाजपासरस्वती जीविका ग्राम संगठन कोटवा में हुआ महिला संवाद कार्यक्रम में पहुंचे बड़े अधिकारीमोतिहारी समाहरणालय में हुआ सीपीआर प्रशिक्षण कार्यक्रम का सफल आयोजनचंदन सिंह फाउंडेशन के प्रमुख पहुंचे सोनो के विभिन्न गांव, आधी दर्जन लोगों को सौंपी गई खाद्य सामग्रीसीतामढ़ी बेलसंड प्रखंड क्षेत्र के चंदौली सड़क की बदहाल दुर्दशा, बीते बाढ़ में टूट गई थी सड़क, अब तक नहीं हुई पक्कीकरणकुकुरमुत्ते की तरह खुल रही है प्राइवेट स्कूल, शिक्षा माफियाओं की पौ बारहकरपी डाक घर का प्रिंटर्स एक वर्ष से खराब: आनंद कुमार चंद्रवंशी“बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ” नारे को अमल में लाएं, समाज का होगा कल्याण:- डॉ दिलीप जायसवाल, प्रदेश अध्यक्षचंदौली चकिया तहसील में बैनामा जमीन पर धोखे से खतौनी पर किया फर्जीवाड़ा… धोखाधड़ी से कर लिया बैनामा जमीन पर खतौनी पर नाम
औरंगाबादबिहारराज्य

अखिल भारतवर्षीय चन्द्रवंशी क्षत्रीय महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष, राष्ट्रीय युवा अध्यक्ष एवं बिहार प्रदेश अध्यक्ष का हुआ चयन

अखिल भारतवर्षीय चन्द्रवंशी क्षत्रीय महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष, राष्ट्रीय युवा अध्यक्ष एवं बिहार प्रदेश अध्यक्ष का हुआ चयन

रिपोर्ट मंटू कुमार 

औरंगाबाद:  अखिल भारतवर्षीय चंद्रवंशी क्षत्रिय महासभा का चुनाव 2025 – 2028 तक के लिए बिहार के औरंगाबाद जिला में डा. अनुग्रह नारायण सिंह नगर भवन रविवार को संपन्न करायी गयी ।

इस चुनाव में राष्ट्रीय अध्यक्ष पुन: अशोक आजाद चुने गये साथ ही राष्ट्रीय महामंत्री सीतल कुमार चुने गये।

राष्ट्रीय महिला अध्यक्ष श्रीमती रेखा सिंह अपना चुनाव जित गयी, वही राष्ट्रीय महिला महामंत्री अधिवक्ता रेखा वर्मा निर्विरोध चुने गये, राष्ट्रीय युवा अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार चंद्रवंशी, बिहार प्रदेश अध्यक्ष गोविंद कुमार चंद्रवंशी, बिहार प्रदेश महामंत्री धर्मेंद्र कुमार सिंह ,बिहार प्रदेश युवा अध्यक्ष तुषार चंद्रवंशी,

बिहार प्रदेश युवा महामंत्री मंटू कुमार चंद्रवंशी, औरंगाबाद जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार, जिला महामंत्री राज नारायण सिंह, युवा जिला अध्यक्ष रमेश कुमार, यूवा महामंत्री अंकित कुमार, औरंगाबाद महिला जिला अध्यक्ष नीलम कुमारी ,महिला महामंत्री श्रीमती प्रीति कुमारी को चुना गया ।

राष्ट्रीय समिति के साथ- साथ बिहार प्रदेश एवं औरंगाबाद जिला समिति का भी चुनाव कराया गया ।

चुनाव सुबह के 10 बजे से प्रारंभ कर दी गयी थी , चुनाव के लिये तीन बूथ बनायी गयी थी । चुनाव चालू होने से पूर्व दीप प्रज्वलित कर अपने आराध्य जरासंध महराज को पुस्पांजली अर्पित की गयी उसके उपरांत तीनो बूथो का फीताकाटकर चुनाव शुरू की गयी।

इस चुनाव मे झारखंड , बिहार , दिल्ली, उत्तर प्रदेश, मध्यप्रदेश, बंगाल समेत अन्य कई प्रदेशो के लोग सामिल होकर अपना मताधिकार का प्रयोग कियें।

Check Also
Close