Sunday 27/ 04/ 2025 

Dainik Live News24
दावथ प्रखंड के सुन्दर में रुद्र महायज्ञ को लेकर निकाली गई जल यात्राशिवहर लोकसभा के पूर्व प्रत्यासी सुधीर सिंह के निधन से शोक की लहरस्वस्थ जीवन के लिए हर्बालाइफ चेकअप कैंप का आयोजनप्राण प्रतिष्ठा को लेकर निकाली गई कलश शोभा यात्राहनुमत प्राण प्रतिष्ठाण के उपरांत वस्त्र वितरण समारोहभाकपा – माले का 57वी स्थापना दिवस कुर्था के विभिन्न गांव में मनाया गयाकाव्य हिंदुस्तान अंतरराष्ट्रीय साहित्य समूह में भाग लेंगे अजीत कुमार चंद्रवंशीझाझा मानव सेवा संघ के सदस्यों ने जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादियों द्वारा हिन्दूओ की हत्या किए जाने पर, मृतकों की आत्मा की शांति के लिए की ईश्वर से प्रार्थनाइस गर्मी की छुट्टी पर रेलवे दे रही कमाल की स्पेशल सौगातरमपुरवा में आग लगने से हजारों की संपत्ति खाक
पश्चिमी चम्पारणबिहारराज्य

20 सूत्री समिति के अध्यक्ष और सदस्यों का किया गया सम्मानित

20 सूत्री समिति के अध्यक्ष और सदस्यों का किया गया सम्मानित

बेतिया मैनाटांड़ संवाददाता अक्षय कुमार आनंद की रिपोर्ट 

मैनाटाड़: बुधवार को भाजपा नेता शिवेंद्र शिबू के आवास पर नव गठित बीस सूत्री क्रियान्वयन समिति के अध्यक्ष और समिति सदस्यों का स्वागत कर उन्हें सम्मानित किया गया।

मौके पर मौजूद भाजपा नेता शिवेंद्र शिबू ने कहा कि एनडीए की सरकार ने कार्यकर्ताओं की हमेशा सुधि ली है। भाजपा और जदयू के जुझारू कार्यकर्ताओं को बीस सूत्री कमिटि में स्थान देकर सरकार ने कार्यकर्ताओं का मान बढ़ाया है।

वहीं जदयू नेत्री नेहा नेसार सैफी ने नीतीश सरकार के कार्यों के बारे में विस्तार से चर्चा किया। साथ ही कहा हमारा बिहार दिन दिनु रात चौगुनी तरक्की कर रहा है।इसका श्रेय हमारे नेता आदरणीय पीएम नरेंद्र मोदी जी और सीएम नीतीश कुमार जी को जाता है।

उन्होंने नव मनोनीत बीस सूत्री सदस्यों को बधाई दी। वहीं भाजपा नेता नरेंद्र प्रसाद ने कहा कि कार्यकर्ता ही हमारी ताकत है।सम्मान समारोह में अध्यक्ष और सदस्यों को अंग वस्त्र पहनाकर और मिठाई खिलाकर सम्मानित किया गया।

मौके पर मौजूद बीस सूत्री अध्यक्ष संजय पटेल, उपाध्यक्ष डॉ धनंजय त्रिपाठी, अनिल पटेल, अमरेश पटेल, रमाकांत प्रसाद,खूशबू कुमारी आदि ने कहा कि सरकार जिस आशा और उम्मीद से हमें चुना है।

हम सब उनकी उम्मीदों पर खरा उतरने का प्रयास करेंगे और सरकार की जो भी योजनायें होंगी उसे धरातल पर उतारने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। सम्मान समारोह में भागवत ठाकुर निराला आदि मौजूद रहें।

Check Also
Close
16:16