Sunday 04/ 05/ 2025 

Dainik Live News24
गुणवत्ता के साथ बेहतर सड़क का निर्माण हमारी प्राथमिकता:- माननीय मंत्री पथ निर्माण विभागजाति जनगणना मोदी जी का ऐतिहासिक कदम: आनंद कुमार चंद्रवंशीसाक्षात भगवान कृष्ण का दर्शन है भागवत कथा:- दीपशरण जी महाराजरालोमो द्वारा निकाली गई आभार यात्रामैनाटाड़ में जदयू और बीस सूत्री कार्यालय का मंत्री ने किया उद्घाटनबीईडी पार्ट वन की परीक्षा शांतिपूर्ण माहौल में दे रहे हैं छात्र भंगहा और इनरवा थाने में लगा जनता दरबार, निपटाये गये मामलेबाइक में छुपा कर ला रहे गांजा सहित तस्कर खमिहा से गिरफ्तारढाका: गुरहनवा राजदेवी चौक से हुआ बाइक सहित एक गिरफ्तारबिहार में लॉ एंड ऑर्डर नाम की कोई चीज नहीं, अपराध नियंत्रण में हो गई सरकार फेल:- रितु जायसवाल, महिला प्रदेश अध्यक्ष राजद
पूर्वी चम्पारणबिहारराज्य

HPCL चंपारण LPG बॉटलिंग प्लांट, सुगौली में एक व्यापक अग्निशमन मॉक ड्रिल का सफलतापूर्वक हुआ आयोजन

HPCL चंपारण LPG बॉटलिंग प्लांट, सुगौली में एक व्यापक अग्निशमन मॉक ड्रिल का सफलतापूर्वक हुआ आयोजन

ब्यूरो रिपोर्ट सुजीत कुमार

मोतिहारी: आज एचपीसीएल चंपारण एलपीजी बॉटलिंग प्लांट, सुगौली में एक व्यापक अग्निशमन मॉक ड्रिल का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया।

यह अभ्यास टैंक ट्रक गैण्ट्री क्षेत्र में एलपीजी रिसाव और संभावित आगजनी की स्थिति से निपटने हेतु किया गया, जिसमें सभी संबंधित विभागों और आपातकालीन सेवाओं की भागीदारी रही।

मॉक ड्रिल के परिदृश्य के अनुसार, एक टैंक ट्रक के मैनिफोल्ड वॉल्व से एलपीजी का रिसाव हुआ, जिससे गैण्ट्री क्षेत्र में आग लग गई।

घटना की सूचना मिलते ही प्लांट की फायर फाइटिंग टीम ने तत्परता से प्रतिक्रिया दी और आग पर समय रहते नियंत्रण पाया गया।

इस अवसर पर अनेक विशिष्ट अतिथि उपस्थित रहे, जिनमें शामिल थेः

1. श्री अरुण कुमार (एस डी एम अरेराज)

2. श्री अरविंद कुमार (सी ओ हरसि‌द्धि)

3. श्री मनोज कुमार (बी डी ओ हरसि‌द्धि)

4. श्री एस. के. सिन्हा (एस एच ओ हरसि‌द्धि)

5. श्री रामाशंकर ठाकुर एवं उनकी टीम (बिहार फायर सर्विस, अरेराज)

6. डॉ. सुनील कुमार एवं पीएचसी हरसि‌द्धि स्वास्थ्य टीम

7. श्री दिवाकर पांडेय एवं श्री पीयूष शरण, सेफ्टी टीम एचबीएल सुगौली

8. श्री उज्ज्वल प्रकाश (आर सी एम एचपीसीएल चंपारण)

9. श्री अर्जुन सिंह (कोऑर्डिनेटर मकीन)

10. श्री अभिनव पांडेय (प्लांट मैनेजर एचपीसीएल चंपारण)

11. श्री प्रशांत सिंह (सेफ्टी ऑफिसर एचपीसीएल चंपारण)

12. श्री मयुख, श्री आशुतोष कुमार, श्री सिद्धार्थ शर्मा, श्री राहुल रौशन एवं एचपीसीएल चंपारण की समस्त टीम।

इस मॉक ड्रिल का मुख्य उ‌द्देश्य आपातकालीन परिस्थितियों में त्वरित प्रतिक्रिया, विभागों के बीच समन्वय और कर्मचारियों की तैयारियों का मूल्यांकन करना था।

एचपीसीएल सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देता है और इस प्रकार के अभ्यास समय-समय पर करता रहता है, ताकि किसी भी संभावित आपदा से प्रभावी ढंग से निपटा जा सके।

Check Also
Close