[wpdts-weekday-name] [wpdts-day]/ [wpdts-month]/ [wpdts-year] 

मारवाड़ी युवा मंच के अध्यक्ष आयुष बंका के नेतृत्व में झाझा इकाई ने सुदूर देहातों में गरीबों के बीच किया कम्बल का वितरणकुण्डवा चैनपुर SSB के सब इंस्पेक्टर जितेंद्र कुमार के नेतृत्व में हुआ “बॉर्डर यूनिटी रन” का आयोजनGM छत्रसाल सिंह ने बख्तियारपुर, राजगीर, तिलैया, कोडरम, धनबाद, रेलखंडों का किया विंडो निरीक्षण।आपूर्ति पदाधिकारी का स्थानांतरण होने पर की गई विदाई सह सम्मान समारोहचालक सिपाही परीक्षा में फर्जी मजिस्ट्रेट बनकर सेंटर में घुसे सॉल्वर गैंग, एक परीक्षार्थी समेत चार गिरफ्तारदानापुर मंडल में नवंबर माह के टिकट जाँच अभियान में TTE, DY CIT, CIT ने रचा इतिहास, 43 करोड़ से भी ज्यादा का राजस्व रेल को दिया।जमुई चैंबर्स ऑफ कॉमर्स के नव निर्वाचित पदाधिकारियों, सदस्यों के शपथ ग्रहण समारोह में…..रेल भवन के लिए रेल आंदोलन के सूत्रधार मुख्य संयोजक मनोज सिंह यादव से डीएम अभिलाषा शर्मा के द्वारा भेजा अनुरोध पत्र बुनियादी साक्षरता परीक्षा हर्षोल्लास से हुई संपन्नचंदौली मुख्यालय में दिनदहाड़े स्नैचिंग की वारदात, राहगीर के गले से सोने का लॉकेट छीनकर भाग रहे चोर को भीड़ ने दबोचा
पूर्वी चम्पारणबिहारराज्य

HPCL चंपारण LPG बॉटलिंग प्लांट, सुगौली में एक व्यापक अग्निशमन मॉक ड्रिल का सफलतापूर्वक हुआ आयोजन

HPCL चंपारण LPG बॉटलिंग प्लांट, सुगौली में एक व्यापक अग्निशमन मॉक ड्रिल का सफलतापूर्वक हुआ आयोजन

ब्यूरो रिपोर्ट सुजीत कुमार

मोतिहारी: आज एचपीसीएल चंपारण एलपीजी बॉटलिंग प्लांट, सुगौली में एक व्यापक अग्निशमन मॉक ड्रिल का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया।

यह अभ्यास टैंक ट्रक गैण्ट्री क्षेत्र में एलपीजी रिसाव और संभावित आगजनी की स्थिति से निपटने हेतु किया गया, जिसमें सभी संबंधित विभागों और आपातकालीन सेवाओं की भागीदारी रही।

मॉक ड्रिल के परिदृश्य के अनुसार, एक टैंक ट्रक के मैनिफोल्ड वॉल्व से एलपीजी का रिसाव हुआ, जिससे गैण्ट्री क्षेत्र में आग लग गई।

घटना की सूचना मिलते ही प्लांट की फायर फाइटिंग टीम ने तत्परता से प्रतिक्रिया दी और आग पर समय रहते नियंत्रण पाया गया।

इस अवसर पर अनेक विशिष्ट अतिथि उपस्थित रहे, जिनमें शामिल थेः

1. श्री अरुण कुमार (एस डी एम अरेराज)

2. श्री अरविंद कुमार (सी ओ हरसि‌द्धि)

3. श्री मनोज कुमार (बी डी ओ हरसि‌द्धि)

4. श्री एस. के. सिन्हा (एस एच ओ हरसि‌द्धि)

5. श्री रामाशंकर ठाकुर एवं उनकी टीम (बिहार फायर सर्विस, अरेराज)

6. डॉ. सुनील कुमार एवं पीएचसी हरसि‌द्धि स्वास्थ्य टीम

7. श्री दिवाकर पांडेय एवं श्री पीयूष शरण, सेफ्टी टीम एचबीएल सुगौली

8. श्री उज्ज्वल प्रकाश (आर सी एम एचपीसीएल चंपारण)

9. श्री अर्जुन सिंह (कोऑर्डिनेटर मकीन)

10. श्री अभिनव पांडेय (प्लांट मैनेजर एचपीसीएल चंपारण)

11. श्री प्रशांत सिंह (सेफ्टी ऑफिसर एचपीसीएल चंपारण)

12. श्री मयुख, श्री आशुतोष कुमार, श्री सिद्धार्थ शर्मा, श्री राहुल रौशन एवं एचपीसीएल चंपारण की समस्त टीम।

इस मॉक ड्रिल का मुख्य उ‌द्देश्य आपातकालीन परिस्थितियों में त्वरित प्रतिक्रिया, विभागों के बीच समन्वय और कर्मचारियों की तैयारियों का मूल्यांकन करना था।

एचपीसीएल सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देता है और इस प्रकार के अभ्यास समय-समय पर करता रहता है, ताकि किसी भी संभावित आपदा से प्रभावी ढंग से निपटा जा सके।

Check Also
Close