[wpdts-weekday-name] [wpdts-day]/ [wpdts-month]/ [wpdts-year] 

कुण्डवा चैनपुर SSB के सब इंस्पेक्टर जितेंद्र कुमार के नेतृत्व में हुआ “बॉर्डर यूनिटी रन” का आयोजनGM छत्रसाल सिंह ने बख्तियारपुर, राजगीर, तिलैया, कोडरम, धनबाद, रेलखंडों का किया विंडो निरीक्षण।आपूर्ति पदाधिकारी का स्थानांतरण होने पर की गई विदाई सह सम्मान समारोहचालक सिपाही परीक्षा में फर्जी मजिस्ट्रेट बनकर सेंटर में घुसे सॉल्वर गैंग, एक परीक्षार्थी समेत चार गिरफ्तारदानापुर मंडल में नवंबर माह के टिकट जाँच अभियान में TTE, DY CIT, CIT ने रचा इतिहास, 43 करोड़ से भी ज्यादा का राजस्व रेल को दिया।जमुई चैंबर्स ऑफ कॉमर्स के नव निर्वाचित पदाधिकारियों, सदस्यों के शपथ ग्रहण समारोह में…..रेल भवन के लिए रेल आंदोलन के सूत्रधार मुख्य संयोजक मनोज सिंह यादव से डीएम अभिलाषा शर्मा के द्वारा भेजा अनुरोध पत्र बुनियादी साक्षरता परीक्षा हर्षोल्लास से हुई संपन्नचंदौली मुख्यालय में दिनदहाड़े स्नैचिंग की वारदात, राहगीर के गले से सोने का लॉकेट छीनकर भाग रहे चोर को भीड़ ने दबोचाशिक्षक मणिनाथ पाठक सिर्फ शिक्षक नहीं थे बल्कि वे समाज के एक कुशल नैतिक मार्गदर्शक भी थे: शिक्षकगण
अरवलबिहारराज्य

पहलगाम आतंकी हमले पर लोगो ने की सर्जिकल स्ट्राइक की मांग: आनंद चंद्रवंशी

पहलगाम आतंकी हमले पर लोगो ने की सर्जिकल स्ट्राइक की मांग: आनंद चंद्रवंशी

अरवल जिला ब्यूरो बिरेंद्र चंद्रवंशी की रिपोर्ट 

अरवल: करपी एवं वंशी प्रखंड क्षेत्र के लोगों ने भी पहलगाम आतंकी हमला की कड़े शब्दों में निंदा की है। सरहद पार से कराए जा रहे आतंकवादी घटनाओं का विरोध अब पूरे भारत में देखा का रहा है वहीं करपी में लोगों ने भारत सरकार से इस कायराना हमले की मुंहतोड़ जवाब की मांग की है।

लोगों ने इस घटना में अपनी जान गंवाने वाले लोगों के प्रति श्रद्धांजलि देते हुए मृतकों के परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की है। इस घटना में शामिल आतंकियों के प्रति लोगों का गुस्सा इस कदर है कि लोग सरकार से बड़े सर्जिकल स्ट्राइक की मांग करने लगे हैं।

भाजपा नेता सह पूर्व जिला पार्षद आनंद कुमार चंद्रवंशी ने कहा कि आज देश में धर्म पूछ- पुछ कर आतंकवादीयो द्वारा हत्या की गई है, केवल मुस्लमानो को छोड़ा गया है बाकी सभी गैर मुस्लिम लोगो गोलीयो से भुन कर हत्या की गई है। जम्मू कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है और रहेगा।

इस हमले से आतंकवादियों का चेहरा धर्म के आधार पर गठित है यह उजागर हुआ है, मारे गए सभी 27 पर्यटक जो जम्मू कश्मीर के अनंतनाग जिले के पहलगाम स्थित बेंसरन घाटी में घुमने गए हुए थे। आज वैसे लोगों को शर्म आना चाहिए जो कहते हैं कि आतंकवादियों का कोई धर्म नहीं होता है।

सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर लोगों का गुस्सा देखा जा रहा है। फेसबुक सहित अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर केवल पहलगाम की घटना का ही जिक्र देखा जा रहा है।

वेंकटेश शर्मा, मुन्नी चंद्रवंशी, मुकुल पटेल, गुड्डु शर्मा, रमेश पाण्डेय, शैलेश सिंह , अर्जुन सिंह, शारदा सिंह, बागेश सिंह, उमेश खत्री, माधवशरण सिंह सहित कई नेताओं और सामाजिक कार्यकताओं ने इस घटना पर दुःख जताते हुए सरकार से कड़ी करवाई की मांग की है।

Check Also
Close