
गायत्री नगर कुर्था में 24 कुंडीय गायत्री महायज्ञ एवं गायत्री माता, दुर्गा माता एवं लक्ष्मी माता के मूर्ति के प्राण प्रतिष्ठा समारोह
अरवल जिला ब्यूरो बिरेंद्र चंद्रवंशी की रिपोर्ट
अरवल: गायत्री नगर कुर्था में 28 अप्रैल से 2 मई तक गायत्री माता दुर्गा माता एवं लक्ष्मी माता के मूर्ति के प्राण प्रतिष्ठा समारोह एवं 24 कुंडिए महायज्ञका आयोजन, शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वाधान में किया जा रहा है।
जिसमें 28 अप्रैल को जल भरी, कलश यात्रा पुनपुन नदी से जलवरी कर, कुर्था बाजार को भ्रमण करते हुए, गायत्री नगर कुर्था में कलश यात्रा संपन्न किए गए,,, यज्ञ प्रातः सुबह 7:00 बजे से देव पूजन अग्नि स्थापन हबन्यज्ञ दूसरा दिन करीब हजारों महिला पुरुष श्रद्धालु उपस्थित होकर हवन कार्यक्रम में शामिल हुए।
इस कार्यक्रम में शांतिकुंज हरिद्वार के प्रतिनिधि कपिल केसरी भाई, पुष्पेंद्र कुमार उर्फ पप्पू जमशेदपुर से, नरेंद्र शर्मा पूर्व शाखा प्रबंधक पंजाब नेशनल बैंक कुर्था, डॉ राम विनय सिंह, दिनेश प्रसाद मीरा देवी जमीन दाता सुंदर बसिया देवी, जयप्रकाश सिंह प्रोफेसर चितरंजन शर्मा विनोद कुमार नरेंद्र शर्मा मिथिलेश कुमार मुकेश कुमार संतोष कुमार संगम अनिल कुमार रामजी सिंह बैजनाथ प्रसाद भोजनालय प्रभारी, संगति निकेश महाराष्ट्र से तारा देवी सुमित्रा देवी रविंद्र कुमार रोशन कुमार अंकित कुमार जहानाबाद से, एवं सक्रिय सदस्य एवं कार्यकर्ता गायत्री परिवार के इस कार्यक्रम में सफल होकर कार्यक्रम को सफल बनाएं।




















