[wpdts-weekday-name] [wpdts-day]/ [wpdts-month]/ [wpdts-year] 

मारवाड़ी युवा मंच के अध्यक्ष आयुष बंका के नेतृत्व में झाझा इकाई ने सुदूर देहातों में गरीबों के बीच किया कम्बल का वितरणकुण्डवा चैनपुर SSB के सब इंस्पेक्टर जितेंद्र कुमार के नेतृत्व में हुआ “बॉर्डर यूनिटी रन” का आयोजनGM छत्रसाल सिंह ने बख्तियारपुर, राजगीर, तिलैया, कोडरम, धनबाद, रेलखंडों का किया विंडो निरीक्षण।आपूर्ति पदाधिकारी का स्थानांतरण होने पर की गई विदाई सह सम्मान समारोहचालक सिपाही परीक्षा में फर्जी मजिस्ट्रेट बनकर सेंटर में घुसे सॉल्वर गैंग, एक परीक्षार्थी समेत चार गिरफ्तारदानापुर मंडल में नवंबर माह के टिकट जाँच अभियान में TTE, DY CIT, CIT ने रचा इतिहास, 43 करोड़ से भी ज्यादा का राजस्व रेल को दिया।जमुई चैंबर्स ऑफ कॉमर्स के नव निर्वाचित पदाधिकारियों, सदस्यों के शपथ ग्रहण समारोह में…..रेल भवन के लिए रेल आंदोलन के सूत्रधार मुख्य संयोजक मनोज सिंह यादव से डीएम अभिलाषा शर्मा के द्वारा भेजा अनुरोध पत्र बुनियादी साक्षरता परीक्षा हर्षोल्लास से हुई संपन्नचंदौली मुख्यालय में दिनदहाड़े स्नैचिंग की वारदात, राहगीर के गले से सोने का लॉकेट छीनकर भाग रहे चोर को भीड़ ने दबोचा
बिहारराज्यरोहतास

प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल का भाजपा महामंत्री के नेतृत्व में हुआ भव्य स्वागत

प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल का भाजपा महामंत्री के नेतृत्व में हुआ भव्य स्वागत

रोहतास संवाददाता चारोधाम मिश्रा की रिपोर्ट 

बिक्रमगंज (रोहतास) स्थानीय शहर बिक्रमगंज के तेंदुनी चौक पर शनिवार को एनडीए कार्यकर्ताओं ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप कुमार जयसवाल का किया भव्य स्वागत।

उनके आगमन को भाजपा शिक्षक प्रकोष्ठ प्रदेश महामंत्री डॉ. मनीष रंजन एनडीए के सैकड़ों कार्यकर्ताओं के बिक्रमगंज थाना क्षेत्र के मुख्य आरा- सासाराम स्थित मोहानी पंचायत पहुंच भाजपा झंडा, बैनर व तख्ती के साथ फूल-माला पहना उनका भव्य स्वागत किया।

साथ ही भाजपा सहित एनडीए समर्थित कार्यकर्ताओं ने भी प्रदेश अध्यक्ष जयसवाल का जिंदाबाद नारों के साथ उनका अभिनंदन किया।

अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल को भाजपा नेता डॉ. मनीष रंजन ने वस्त्र भेंट उनका स्वागत किया गया।

अवसर पर शहर के लोगों सहित एनडीए समर्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि बिक्रमगंज़ में अपने स्वागत से अभिभूत होकर काफी भाव विभोर हो जाता हूं।

जिसके लिए हमेशा मैं एनडीए कार्यकर्ताओं सहित काराकाट विधानसभा सह लोकसभा जनता की दिल से आभार व्यक्त करता हूं। साथ ही बताया आज भारत देश पाकिस्तान को जवाब देने के लिए युद्ध के मुहाने पर जा पहुंचा हैं।

जिस ऑरेशन सिंदूर को देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जारी कर अपने देश के नागरिकों की सुरक्षा के लिए तीनों सेना के साथ आतंकवादी पाकिस्तान को मिट्टी में मिलने की खुली छूट दे दी है।

जिस युद्ध जैसे माहौल में देशवासियों को भी एकजुट रहने का समय आ गया है। ताकि कायर पाकिस्तान को सही जवाब दिया जा सका।

मौके पर प्राचार्य डॉ. सुरेंद्र कुमार सिंह, भाजपा नेता सुनील सिंह, अजीत सिंह, हरेंद्र हरियाली, मदन प्रसाद वैश्य,संदीप सम्राट, बलवंत सिंह, चंदन सिंह, विकेक सिंह, प्रियतम कुमार, अजय मिश्रा, आलोक राम, अरुण कुमार व सैकड़ों कार्यकर्ता सहित आमजन उपस्थित थे।

Check Also
Close