पश्चिमी चम्पारणबिहारराज्य
मर्जदवा में लगी आग से चार घर राख, लाखों का हुआ नुकसान

मर्जदवा में लगी आग से चार घर राख, लाखों का हुआ नुकसान
बेतिया मैनाटांड़ संवाददाता अक्षय कुमार आनंद की रिपोर्ट
मैनाटाड़: पुरुषोत्तमपुर थाना क्षेत्र के मर्जदवा गांव में लगी आग से चार घर जलकर लाख हो गये। वहीं लाखों की संपत्ति नुकसान हुआ है ।घटना सोमवार के अहले सुबह का है।
मिली जानकारी के अनुसार मर्जदवा आठ नंबर निवासी मुसमात कलावती देवी के घर में खाना बनाने के दौरान उड़ी चिंगारी से आग लग गया। देखते देखते देखते बगलगीर राजेश राम, गणेश राम और सुनील राम के घर में भी लग गया।
जिससे चारों घर सहित घर में रखा आवश्यक सामान भी अग्नि के भेंट चढ़ गया। नरकटियागंज से पहुंची फायर ब्रिगेड और ग्रामीणों के अथक प्रयास से आग पर काबू पाया गया।




















