[wpdts-weekday-name] [wpdts-day]/ [wpdts-month]/ [wpdts-year] 

मारवाड़ी युवा मंच के अध्यक्ष आयुष बंका के नेतृत्व में झाझा इकाई ने सुदूर देहातों में गरीबों के बीच किया कम्बल का वितरणकुण्डवा चैनपुर SSB के सब इंस्पेक्टर जितेंद्र कुमार के नेतृत्व में हुआ “बॉर्डर यूनिटी रन” का आयोजनGM छत्रसाल सिंह ने बख्तियारपुर, राजगीर, तिलैया, कोडरम, धनबाद, रेलखंडों का किया विंडो निरीक्षण।आपूर्ति पदाधिकारी का स्थानांतरण होने पर की गई विदाई सह सम्मान समारोहचालक सिपाही परीक्षा में फर्जी मजिस्ट्रेट बनकर सेंटर में घुसे सॉल्वर गैंग, एक परीक्षार्थी समेत चार गिरफ्तारदानापुर मंडल में नवंबर माह के टिकट जाँच अभियान में TTE, DY CIT, CIT ने रचा इतिहास, 43 करोड़ से भी ज्यादा का राजस्व रेल को दिया।जमुई चैंबर्स ऑफ कॉमर्स के नव निर्वाचित पदाधिकारियों, सदस्यों के शपथ ग्रहण समारोह में…..रेल भवन के लिए रेल आंदोलन के सूत्रधार मुख्य संयोजक मनोज सिंह यादव से डीएम अभिलाषा शर्मा के द्वारा भेजा अनुरोध पत्र बुनियादी साक्षरता परीक्षा हर्षोल्लास से हुई संपन्नचंदौली मुख्यालय में दिनदहाड़े स्नैचिंग की वारदात, राहगीर के गले से सोने का लॉकेट छीनकर भाग रहे चोर को भीड़ ने दबोचा
पश्चिमी चम्पारणबिहारराज्य

मध्य विद्यालय खमिहा में अनियमितता को लेकर आक्रोश, अध्यक्ष सहित अन्य पहुंचे विद्यालय

मध्य विद्यालय खमिहा में अनियमितता को लेकर आक्रोश, अध्यक्ष सहित अन्य पहुंचे विद्यालय

बेतिया मैनाटांड़ संवाददाता अक्षय कुमार आनंद की रिपोर्ट 

मैनाटाड़: इनरवा पंचायत अंतर्गत उत्क्रमित मध्य विद्यालय खमिहा में प्रधानाध्यापक अनिकेत के द्वारा बरती गयी अनियमितता को लेकर अध्यक्ष सहित अन्य ग्रामीण मुखर हुये।

बुधवार को विद्यालय पहुंचकर अनियमित के विरोध में आक्रोश जताया ।विद्यालय पहुंचते ही देखा गया कि प्रधानाध्यापक अनिकेत के द्वारा आंगनबाड़ी का एक भवन विगत कई वर्षों से अपने कब्जे में कर रखा है ।

जिसमें वे रात में रहते हैं ।अध्यक्ष का कहना था कि जब विद्यालय में प्रधानाध्यापक रात में रहते हैं तो सरकार के द्वारा आवास भत्ता उठाने का कोई हक नहीं है ।उसके बाद अध्यक्ष सहित अन्य सदस्यों के द्वारा पहुंचते ही बच्चों ने अनियमित की झड़ी लगा दी।

छात्रा अनिशा कुमारी ,खुशबू कुमारी, रविता कुमारी ,ज्योति कुमारी, प्रिंस कुमार ,सलोनी कुमारी आदि ने बताया कि विद्यालय में खाना सही से नहीं बनता है ।अक्सर खाना में कीड़ा मिल जाता है ।वही घर से प्लेट लाकर खाना पड़ता है ।

घर से चांदी प्लेट लेकर आयी तो खायी नहीं तो हम लोग घर चले जाते हैं। जब अभिभावक प्लेट खरीदने के लिए पैसे नहीं देते हैं तो हम लोग बिना खाए ही रह जाते हैं । छात्रों ने बताया कि विद्यालय में तीन चापाकल है ।

जिसमें प्रतिदिन दो चापाकल का हैंडल निकाल लिया जाता है। और एक चापाकल है जो बहुत दिक्कत से चलता है ।पानी पीने के लिए बाहर जाना पड़ता है।अध्यक्ष आनंद मिश्रा ने बताया कि विगत एक साल में शिक्षा समिति सदस्य की बैठक में मेरा हाजिरी फर्जी बनाया गया है ।

वहीं अध्यक्ष सह ग्रामीण आनंद मिश्रा,सुकुल साह, राजेश पटेल, प्रवेश साह, कन्हैया पटेल आदि ने बताया कि विद्यालय में काफी अनियमितता बरती जाती है ।एमडीएम में काफी अनियमितता है।

अध्यक्ष ने इसकी सारी जानकारी शिक्षा विभाग के उच्च अधिकारियों को दी।वही जानकारी मिलते विद्यालय पहुंचे एमडीएम प्रभारी जाहिद इकबाल ने छात्र छात्राओं से एक एक करके पूछा और अनियमितताओं को कलमबद्ध किया।

उन्होंने बताया कि विद्यालय की जांच की गयी है। अनियमितता पायी गयी है। इसकी रिपोर्ट उसी समय उच्च अधिकारियों को दे दी गयी है ।

वही बीसीओ सह बीईओ नीरज कुमार ने बताया कि मामले की जानकारी मिली है ।ग्रामीणों के द्वारा लगाये गये तथ्यों की जांच की जायेगी ।सही मिलने पर कार्रवाई के लिए उच्च अधिकारियों को लिखा जायेगा।

वही सीडीपीओ पुष्पा कुमारी ने बताया कि केंद संख्या 111 के सेविका के द्वारा प्रधानाध्यापक अनिकेत के द्वारा आंगनबाड़ी केंद्र के भवन में विगत क‌ई वर्षों से आवसान की सूचना देने पर भी भवन खाली नहीं होना गंभीर विषय है। मैं अपने स्तर से इस मामले को देखूंगी।

Check Also
Close