मशाल खेल के दूसरे दिन उच्च विद्यालय मधुबन ने कबड्डी में श्री विष्णु प्रगास को दिया करारी शिकस्त

मशाल खेल के दूसरे दिन उच्च विद्यालय मधुबन ने कबड्डी में श्री विष्णु प्रगास को दिया करारी शिकस्त
मोतिहारी संवाददाता रामबालक राम की रिपोर्ट
स्थानीय उच्च विद्यालय मधुबन सीआरसी के ग्राउंड में तीन दिवसीय हो रहे मशाल खेल के दूसरे दिन तीन टीमों ने कबड्डी और बॉलीबॉल में भाग लिया।
जिसमें कबड्डी में उच्च विद्यालय मधुबन में अंडर 16 में श्री विष्णु प्रकाश को एक तरफा मुकाबले में 48 के मुकाबले 8 पॉइंट से करारी मात दिया वहीं अंदर 14 में उच्च विद्यालय मधुबन में श्री विष्णु प्रकाश को करी टक्कर में 48 के मुकाबले 33 पॉइंट से हरा दिया।
वहीं सेमीफाइनल में श्री विष्णु प्रकाश उच्च विद्यालय ने मध्य विद्यालय मधुबन बालक को एक तरफा मुकाबले में 50 के मुकाबले 14 पॉइंट करारी शिकस्त देकर फाइनल में पहुंचकर उच्च विद्यालय मधुबन से भीड़ गईl
वहीं वालीबॉल में उच्च विद्यालय मधुबन की टीम विजई रहीlआज के खेल का उद्घाटन उच्च विद्यालय मधुबन के प्रधानाध्यापिका सीमा कुमारी ने फीता काटकर किया।
इस अवसर पर खेल शिक्षक अशोक कुमार अरुण यादव डॉ राकेश कुमार सिंह कृष्ण कुमार चौधरी कौशल कुमार गौतम देवकांत राम भारती कुमारी स्वीटी सिंह नूतन कुमारी स्मिता कुमारी मनीषा मृदुला संत कुमार सिंह विजय कुमार राजकुमार शशि शेखर अशोक राम लखींद्र यादव मौजूद रहेlवही छात्र में अंकित सिंह, प्रिंस कुमार मौजूद रहेl




















