[wpdts-weekday-name] [wpdts-day]/ [wpdts-month]/ [wpdts-year] 

रोड एक्सीडेंट में अज्ञात व्यक्ति का शव बरामदउद्योग एवं पथ निर्माण मंत्री डॉ दिलीप जायसवाल के प्रभारी मंत्री बनने से भागलपुर के विकास में आयेगी तेज़ी: – डॉ अरविन्द वर्मा, चेयरमैनभाजपा के नए राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष और प्रदेश अध्यक्ष के बनने से पार्टी होगी मजबूत: रमेश चौहानआधा दर्जन शराब भट्टियों को किया ध्वसत, पांच हजार लीटर महुआ नष्टप्रबोध जन सेवा संस्थान के द्वारा ठंड से बचने गरीबों और असहायों के बीच किया गया कंबल वितरणसड़क अतिक्रमण मुक्त होने व अवारा पशुओं के कारण वाहन दुर्घटना में होने लगी वृद्धि सिसवा पंचायत के मुखिया तान्या प्रवीण द्वारा कराया गया रक्तदान शिविर का आयोजनरेल आंदोलन के सूत्रधार मुख्य संयोजक मनोज सिंह यादव ने चलवाया हस्ताक्षर अभियानमग विद्वत परिषद देव धाम की बैठक में 2026 के कार्यक्रमों पर मंथनबस की चपेट में आने से युवक की मौत, ग्रामीणों ने बस को फूंका
बिहारराज्यरोहतास

75 वर्षो में पहली बार बिक्रमगंज को पीएम देंगे बड़ी सौगात, पूर्व केंद्रीय मंत्री ने की बैठक

75 वर्षो में पहली बार बिक्रमगंज को पीएम देंगे बड़ी सौगात, पूर्व केंद्रीय मंत्री ने की बैठक

पीएम ने उजड़े सुहागों का बदला पाकिस्तानी आतंकियों के खून से लिया : राधा मोहन

रोहतास संवाददाता चारोधाम मिश्रा की रिपोर्ट 

बिक्रमगंज (रोहतास) ऑपरेशन सिंदूर के बाद पहली बार 30 मई को पीएम काराकाट विधानसभा क्षेत्र के बिक्रमगंज के दुर्गाडीह में महा जनसभा रैली को संबोधित करेंगे।

कार्यक्रम की तैयारी को लेकर मंगलवार को पूर्व केंद्रीय मंत्री सह सांसद भाजपा के राधा मोहन सिंह ने स्थानीय बिक्रमगंज शहर के वीर सिंह महाविद्यालय,धारूपुर के सभागार में एक विशेष बैठक कार्यकर्ताओं के साथ की।

अवसर पर भाजपा के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने काराकाट भाजपा नेता डॉ. मनीष रंजन के नेतृत्व में भारत माता की जयघोष और पीएम नरेंद्र मोदी जिंदाबाद के नारों के साथ मुख्य अतिथि राधा मोहन सिंह का फूला माला,बुके के साथ भव्य स्वागत किया।

अवसर पर डॉ. मनीष ने कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए मुख्य अतिथि पूर्व केंद्रीय मंत्री राधा मोहन का सभागार में अंगवस्त्र भेंट कर जोरदार अभिनंदन किया।

सांसद ने सभागार को संबोधित करते हुए उपस्थित भाजपा कार्यकर्ता से बारी-बारी से पीएम के आगमन तैयारी के प्रारूप पर चर्चा किया। साथ ही उन्होंने बिक्रमगंज के दुर्गाडीह में कार्यक्रम के भव्य तैयारी को लेकर कार्यकर्ताओं को मुख्य तैयारी तहत विशेष टिप्स दिया।

वही 75 वर्षों में पहली बार पीएम का काराकाट बिक्रमगंज दौरा है। अवसर पर वह 48 हजार करोड़ की योजनाओं शिलान्यास-उद्घाटन करते हुए रोहतास ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस-वे जो पटना समेत तीन जिलों से गुजरेगा।

जिसका पीएम द्वारा 30 मई को करीब 7 लाख प्रशासकों से भरी जनसभा रैली अंतर्गत शिलान्यास कर रोहतास में सौगात की घोषणा करेंगे।

वही पूर्व मंत्री ने ऐतिहासिक सैन्य कार्रवाई की बात करते हुए कहा कि यशस्वी प्रधानमंत्री द्वारा पहलगाम का “ऑपरेशन सिन्दूर” केवल एक सैन्य ऑपरेशन नहीं था, बल्कि यह आत्मनिर्भर भारत की असली परीक्षा और गौरवगाथा भी थी,जिसे आज पूरा विश्व देख रहा है। ऑपरेशन सिन्दूर की योजना अत्यंत गोपनीयता और सटीकता के साथ बनाई गई थी।

हमारी सेनाओं ने इस अभियान को दो मुख्य चरणों में विभाजित करते हुए पहला रणनीतिक घेराबंदी और दूसरा था सर्जिकल स्ट्राइक ऑपरेशन का उद्देश्य था शत्रु के अंदर तक घुसकर, उसकी रणनीतिक क्षमताओं को ध्वस्त करना और उसे यह एहसास कराना कि अब भारत सिर्फ जवाब नहीं देता, बल्कि पहले से तैयार रहता है।

जो स्वदेशी हथियारों अर्जुन टैंक का उपयोग जिसकी अग्नि शक्ति और गतिशीलता ने दुश्मन की पराक्रम को चकनाचूर कर दिया।

मौके पर प्रदेश महामंत्री डॉ. राजेश वर्मा, सिद्धार्थ शंभू, हिमांशु चतुर्वेदी, नगर अध्यक्ष नागेश्वर कुशवाहा, कौशल विद्यार्थी, अजय यादव, पूर्व विधायक रामेश्वर राज, शरदचंद संतोष, बलिराम मिश्रा, किरण प्रभाकर, अमरेंद्र मिश्रा, ललन चौरसिया, वार्ड रामजी गुप्ता, नंदा पांडे, राजू कुमार सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे।

Check Also
Close