[wpdts-weekday-name] [wpdts-day]/ [wpdts-month]/ [wpdts-year] 

रेल आंदोलन के सूत्रधार मुख्य संयोजक मनोज सिंह यादव ने चलवाया हस्ताक्षर अभियानमग विद्वत परिषद देव धाम की बैठक में 2026 के कार्यक्रमों पर मंथनबस की चपेट में आने से युवक की मौत, ग्रामीणों ने बस को फूंकाअरवल जिला से NDA के प्रचंड जीत पर हुआ आभार सभा एवं सम्मान समारोह का आयोजन कुर्था विधानसभा 215 की महान जनता–मालिकों को शत-शत नमन: पप्पू वर्माएनडीए के ऐतिहासिक जीत पर समर्थकों ने अबीर गुलाल लगाकर बाटी मिठाइयांपूर्वी चंपारण जिला के रक्सौल अनुमंडल शहर बाजार कि दशा दुर्दशानीतीश ने चिराग को गले लगाकर दी जीत की बधाई, सरकार गठन से पहले बड़ी राजनीतिक मुलाकातभाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिलीप जायसवाल का मेहनत रंग लाया, चुनाव परिणाम में मिली चमत्कार मोतिहारी से 12 में 11 विधानसभा एनडीए प्रत्याशी की जीत, वही महागठबंधन से एक ढाका विधानसभा की जीत
जमुईबिहारराज्य

वैश्य कल्याण महासभा का बैठक आयोजित 

वैश्य कल्याण महासभा का बैठक आयोजित

जमुई / सोनो संवाददाता चंद्रदेव बरनवाल की रिपोर्ट

  • जनसंख्या के अनुपात में वैश्य समाज को राजनीति में मिले भागीदारी 
  • 03 अगस्त को जमुई में होगा वैश्य समाज का महाजूटान

वैश्य समाज की जनसंख्या बिहार में लगभग 25 पर्सेंट है‌ । लेकिन आबादी के अनुपात में राजनीति के क्षेत्र में भागीदारी नाम मात्र की है ।

उक्त बातें सरस्वती अर्जुन एकलव्य महाविद्यालय के प्रशाल में आयोजित वैश्य कल्याण महासभा की बैठक को संबोधित करते हुए प्रसिद्ध समाजसेवी प्रकाश कुमार भगत ने कही । उन्होंने कहा की वैश्य समाज दर्जनों उप जाति में बंटा हुआ है । इस समाज को आबादी के अनुपात में आसन्न विधान सभा चुनाव में उचित भागदारी मिलनी चाहिए ।

वैश्य वर्ग के लोग आज भी राजनीति में रुचि नहीं ले रहे हैं । जिसके कारण यह वर्ग सत्ता से काफी दूर है । हक और हुकूक के लिए सत्ता में हिस्सेदारी नितांत जरूरी है । लोकसभा चुनाव में राजनीतिक दलों ने वैश्य समाज की घोर उपेक्षा की‌ । अगर हम चुप रह गए तो विधानसभा चुनाव में भी उपेक्षित रह जाएंगे ।

श्री भगत ने कहा कि वैश्य समाज की आवाज को सत्ता के गलियारे तक पहुंचाने के लिए आगामी 03 अगस्त 2025 को गांधी पार्क जमुई में वैश्य कल्याण महासभा के वीर बेटों का महाजूटान होगा । इस महाजूटान के जरिए हम अपना राजनीतिक दावा पेश करेंगे ।

उन्होंने समाज के लोगों से चट्टानी एकता बनाए रखने का आग्रह करते हुए कहा कि 03 अगस्त को आयोजित इस महाजूटान को सफल बनाकर नए इतिहास का लेखन करें । वैश्य कल्याण महासभा के सम्मानित नागरिक मनोहर प्रसाद गुप्ता ने बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि संगठन को पंचायत और वार्ड स्तर पर सशक्त बनाना है ।

उन्होंने इसके लिए संगठन का घर-घर झंडा अभियान चलाने का ऐलान करते हुए कहा कि वैश्य समाज के पिछड़ा वर्ग में रहने के बावजूद इसे ओबीसी में शामिल नहीं किया जाना गंभीर विषय है ।

श्री गुप्ता ने समाज के उत्थान के लिए सतत् संघर्ष किए जाने की बात कही । मौके पर उपस्थित जाने-माने समाजसेवी डीडी वर्मा ने बैठक का मंच संचालन करते हुए कहा कि विधानसभा चुनाव में वैश्य समाज जिसके साथ होगी , सत्ता का पाग उसी के माथे बंधेगा ।

उन्होंने समाज के हित में वैश्य आयोग के गठन किए जाने की मांग करते हुए कहा कि 03 अगस्त को वैश्य के बेटे महाजूटान के जरिए सत्ता में बैठे लोगों को अपनी ताकत का एहसास कराकर दम लेंगे । श्री वर्मा ने समाज के लोगों को सजग और सचेत रहने का संदेश दिया ।

वैश्य पुत्र विजय कुमार सर्राफ , मदन साव , कार्तिक वर्मा , श्रीकांत केशरी , संजय कुमार हिमांशु , बलभद्र शर्मा , अमरजीत भगत , मनोज बोहरा , दामोदर बरनवाल , संजय सौरभ , गौतम गुप्ता , बालकरण साव आदि ने बैठक को संबोधित किया और वैश्य कल्याण महासभा के लक्ष्यों को वैश्य भूमि पर उतारे जाने का संकल्प लिया । बैठक में बड़ी संख्या में वैश्य समाज के लोग उपस्थित थे ।

      बैठक के अंत में वैश्य समाज के लोगों ने संगठन के झंडे का लोकार्पण किया । वैश्य कल्याण महासभा का यह झंडा वैश्य बेटों के मान , सम्मान और अभिमान का प्रतीक होगा ।

Check Also
Close