[wpdts-weekday-name] [wpdts-day]/ [wpdts-month]/ [wpdts-year] 

रोड एक्सीडेंट में अज्ञात व्यक्ति का शव बरामदउद्योग एवं पथ निर्माण मंत्री डॉ दिलीप जायसवाल के प्रभारी मंत्री बनने से भागलपुर के विकास में आयेगी तेज़ी: – डॉ अरविन्द वर्मा, चेयरमैनभाजपा के नए राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष और प्रदेश अध्यक्ष के बनने से पार्टी होगी मजबूत: रमेश चौहानआधा दर्जन शराब भट्टियों को किया ध्वसत, पांच हजार लीटर महुआ नष्टप्रबोध जन सेवा संस्थान के द्वारा ठंड से बचने गरीबों और असहायों के बीच किया गया कंबल वितरणसड़क अतिक्रमण मुक्त होने व अवारा पशुओं के कारण वाहन दुर्घटना में होने लगी वृद्धि सिसवा पंचायत के मुखिया तान्या प्रवीण द्वारा कराया गया रक्तदान शिविर का आयोजनरेल आंदोलन के सूत्रधार मुख्य संयोजक मनोज सिंह यादव ने चलवाया हस्ताक्षर अभियानमग विद्वत परिषद देव धाम की बैठक में 2026 के कार्यक्रमों पर मंथनबस की चपेट में आने से युवक की मौत, ग्रामीणों ने बस को फूंका
बिहारराज्यरोहतास

मनीष रंजन भाजपा प्रदेश कार्य समिति के सदस्य बनें , कार्यकर्ताओं एवं लोगों ने दी बधाई

मनीष रंजन भाजपा प्रदेश कार्य समिति के सदस्य बनें , कार्यकर्ताओं एवं लोगों ने दी बधाई।

रोहतास संवाददाता चारोधाम मिश्रा की रिपोर्ट 

बिक्रमगंज (रोहतास) काराकाट विधानसभा क्षेत्र के युवा भाजपा नेता डॉ. मनीष रंजन को नवनिर्वाचित भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्य समिति का सदस्य बनाया गया है।

प्रदेश कार्य समिति सदस्य बनने पर उनके क्षेत्र काराकाट विधानसभा सहित पूरे रोहतास जिले में भाजपा कार्यकर्ताओं खुशी की लहर दौड़ गई। अवसर पर बुधवार को भाजपा कार्यकर्ताओं और आमजन ने डॉ. मनीष रंजन को फूलों का हार पहना बुके भेट कर उनका भव्य स्वागत करते हुए उन्हें मिठाई खिला बधाई दी।

जबकि डॉ. मनीष रंजन ने खुशी व्यक्त करते हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जयसवाल का आभार व्यक्त कर बताया कि यह दिन मेरे जीवन के लिए सबसे बड़ी खुशी की बात है कि मुझे प्रदेश अध्यक्ष के नेतृत्व में भाजपा प्रदेश कार्य समिति सदस्य के रूप में बिहार की जनता के बीच जनहित में कार्य करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ।

जिसके लिए उन्होंने काराकाट विधानसभा क्षेत्र और रोहतास जिला समेत सभी प्रदेश वासियों को तहेदिल से बधाई दी। इस संदर्भ में आपको बता दे कि डॉ. मनीष रंजन ने अपने राजनीति जीवन के पारी का आगाज अपने पिता जवाहर उर्फ सिद्धनाथ सिंह को अपना आदर्श मानते हुए डॉ. मनीष रंजन ने अपने राजनीति जीवन शुरू कर पहला कदम रखा। जिसके बाद डॉ. मनीष सत्र 2002 से 2012 तक युवा मोर्चा विभिन्न मंचों आसीन रहें।

जबकि 2003 से 2014 तक भाजपा के वाणिज्य प्रकोष्ठ प्रदेश के उपाध्यक्ष पद पर और सत्र 2015 से 23 जून 2025 तक भाजपा शिक्षक प्रकोष्ठ प्रदेश महामंत्री पद पर मनोनीत होकर काराकाट विधानसभा क्षेत्र समेत प्रदेश में अपने ईमानदारी पूर्वक कार्य से भाजपा पार्टी को शिखर पर ले जाने का सराहनीय कार्य किया।

दूसरी तरह 24 जून को प्रदेश कार्य समिति के नए पदभार के मिलते ही बताया कि बिहार में होने वाली आगामी विधानसभा चुनाव में एनडीए के भाजपा पार्टी को और मजबूत बनाने के लिए कार्यकर्ताओं के साथ हमेशा संकल्पित रहेंगे।

ताकि बिहार को हमेशा के लिए महागठबंधन की जंगल राज की साया से दूर रखा जा सकें। साथ ही बिहार की जनता के लिए देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की डबल इंजन की सरकार में एक नया सशक्त, सुख-समृद्धि व भयमुक्त बिहार बन सकें।

इस अवसर पर मदन प्रसाद वैश्य, नगर अध्यक्ष नागेश्वर कुशवाहा, रूबी कुमारी, सुनील सिंह, ललित मोहन सिंह, भोला कुशवाहा, वरुण सिंह, ललन चौरसिया,नवीन चंद्र साह, विवेक कुशवाहा, नंदा पांडे, अनिल पांडे, अजीत सिंह, बलिराम मिश्र, अमरेंद्र मिश्र, कुश पाण्डेय, संजीव कुमार मिश्रा, हरेंद्र हरियाली, लाल बिहारी सिंह, मिंटू सिंह, मनमोहन तिवारी, बिरेंद्र चौधरी, गुडु यादव सहित अन्य लोगों ने डॉ. मनीष रंजन को बधाई दी।

Check Also
Close