
मशहूर ब्लॉगर वा कई कंपनियों के ब्रांड प्रचारक नरेंद्र राज ने बाबा झुमराज मंदिर में टेका मत्था, कमिटी ने किया सम्मानित
जमुई / सोनो संवाददाता चंद्रदेव बरनवाल की रिपोर्ट
जमुई: मशहूर ब्लॉगर वा कई कंपनियों के ब्रांड प्रचारक आई आई टी एन सह दैनिक लाइव न्युज 24 के जमुई जिला ब्यूरो झाझा निवासी श्री बिरेंद्र कुमार का एकलौता सुपुत्र श्री नरेन्द्र राज ने बाबा झुमराज मंदिर में माथा टेंककर दुआ मांगी ।
खबर को यूट्यूब चैनल पर देखे 👇🏻 👇🏻 👇🏻
मौके पर उपस्थित बाबा झुमराज मंदिर कमेटी के सदस्यों ने उन्हें चादर ओढ़ाकर ओर बाबा झुमराज का तस्वीर भेंटकर सम्मानित किया । उन्होंने मंदिर कमेटी सदस्यों द्वारा चल रहे विधि व्यवस्था को मजबूत और सटीक कदम बताया ।

इस ओहदे पर पहुंचे नरेन्द्र राज ने इसका श्रेय अपने माता-पिता और दादा दादी को दिया । कमेटी सदस्यों में उपाध्यक्ष आशीष बरनवाल , कोषाध्यक्ष लल्लु प्रसाद बरनवाल , प्रमोद बरनवाल , पुजारी महेंद्र सिंह के अलावा अन्य सदस्य मौजूद थे ।




















