[wpdts-weekday-name] [wpdts-day]/ [wpdts-month]/ [wpdts-year] 

कुण्डवा चैनपुर SSB के सब इंस्पेक्टर जितेंद्र कुमार के नेतृत्व में हुआ “बॉर्डर यूनिटी रन” का आयोजनGM छत्रसाल सिंह ने बख्तियारपुर, राजगीर, तिलैया, कोडरम, धनबाद, रेलखंडों का किया विंडो निरीक्षण।आपूर्ति पदाधिकारी का स्थानांतरण होने पर की गई विदाई सह सम्मान समारोहचालक सिपाही परीक्षा में फर्जी मजिस्ट्रेट बनकर सेंटर में घुसे सॉल्वर गैंग, एक परीक्षार्थी समेत चार गिरफ्तारदानापुर मंडल में नवंबर माह के टिकट जाँच अभियान में TTE, DY CIT, CIT ने रचा इतिहास, 43 करोड़ से भी ज्यादा का राजस्व रेल को दिया।जमुई चैंबर्स ऑफ कॉमर्स के नव निर्वाचित पदाधिकारियों, सदस्यों के शपथ ग्रहण समारोह में…..रेल भवन के लिए रेल आंदोलन के सूत्रधार मुख्य संयोजक मनोज सिंह यादव से डीएम अभिलाषा शर्मा के द्वारा भेजा अनुरोध पत्र बुनियादी साक्षरता परीक्षा हर्षोल्लास से हुई संपन्नचंदौली मुख्यालय में दिनदहाड़े स्नैचिंग की वारदात, राहगीर के गले से सोने का लॉकेट छीनकर भाग रहे चोर को भीड़ ने दबोचाशिक्षक मणिनाथ पाठक सिर्फ शिक्षक नहीं थे बल्कि वे समाज के एक कुशल नैतिक मार्गदर्शक भी थे: शिक्षकगण
टॉप न्यूज़देश

अदाणी समूह के चेयरमैन गौतम अदाणी के 63वें जन्मदिन पर लगा रक्तदान शिविर 27,661 यूनिट रक्त एकत्र, 83 हजार से ज़्यादा मरीज़ों को मिलेगा जीवनदान

अदाणी समूह के चेयरमैन गौतम अदाणी के 63वें जन्मदिन पर लगा रक्तदान शिविर 27,661 यूनिट रक्त एकत्र, 83 हजार से ज़्यादा मरीज़ों को मिलेगा जीवनदान

26 जून 2025: 24 जून को अदाणी समूह के चेयरमैन गौतम अदाणी के 63वें जन्मदिन के मौके पर अदाणी समूह की सामाजिक सेवा और विकास से जुड़ी शाखा, अदाणी फाउंडेशन ने पूरे देश में एक बड़ा रक्तदान अभियान चलाया।

यह अभियान 21 राज्यों और 2 केंद्रशासित प्रदेशों के 206 शहरों में आयोजित किया गया और इसने पिछले साल के 25,282 यूनिट रक्तदान का रिकॉर्ड भी पार कर लिया।
अदाणी हेल्थकेयर टीम के नेतृत्व में चलाए गए इस अभियान में अदाणी ग्रुप के कर्मचारियों और सहयोगियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इस अभियान में कुल 27,661 यूनिट रक्त एकत्र किया गया।

इससे 83,000 से ज़्यादा मरीज़ों को फायदा होने की उम्मीद है, क्योंकि इस रक्त से कई ज़रूरी ब्लड कंपोनेंट्स जैसे कि होल ब्लड, पीसीवी, प्लेटलेट्स, प्लाज़्मा, एफएफपी, क्रायोप्रेसिपिटेट और एलब्यूमिन बनाए जा सकेंगे, जो ज़िंदगी बचाने में मदद करेंगे।

अदाणी फाउंडेशन की चेयरपर्सन डॉ. प्रीति अदाणी ने कहा “मैं हमारे अदाणी परिवार का दिल से धन्यवाद करती हूं, जिन्होंने आगे बढ़कर इस सेवा को सार्थक बनाया। आपकी उदारता अनगिनत ज़िंदगियों को छुएगी।”

यह रक्तदान अभियान रेड क्रॉस ब्लड बैंक और सरकारी अस्पतालों के सहयोग से आयोजित किया गया। इसमें अदाणी ग्रुप के 3,000 से ज्यादा डॉक्टरों, पैरामेडिकल स्टाफ, डाटा ऑपरेटरों और प्रशासनिक कर्मचारियों की टीम ने सहयोग किया।

पहली बार यह अभियान अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी पहुंचा, जहां कोलंबो वेस्ट इंटरनेशनल टर्मिनल (सीडब्ल्यूआईटी) पोर्ट, कोलंबो और डार-एस-सलाम पोर्ट, तंजानिया में भी रक्तदान शिविर लगाए गए। इन शिविरों में 100 से ज्यादा लोगों ने इस नेक काम में हिस्सा लिया।

यह पहल 2011 से हर साल गौतम अदाणी के जन्मदिन पर एक परंपरा के रूप में की जा रही है। यह अभियान अदाणी के उस मूल विचार “सेवा ही साधना है” को सम्मान देता है, जिसे अदाणी फाउंडेशन अपने समुदाय-आधारित कार्यों और पहलों के ज़रिए आगे बढ़ा रहा है।

अदाणी समूह की यह गैर-लाभकारी संस्था समाज के सभी वर्गों के समावेशी, समान और लम्बे समय तक चलने वाले विकास के लिए पूरी तरह समर्पित है।

Check Also
Close