
स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के तहत 10+2 हाई स्कूल कुर्था में किया गया वृक्षारोपण का कार्यक्रम
अरवल जिला ब्यूरो बिरेंद्र चंद्रवंशी की रिपोर्ट
जन शिक्षण संस्थान वंचित अरवल उद्यमिता मंत्रालय भारत सरकार द्वारा स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के तहत 10+2 हाई स्कूल कुर्था में वृक्षारोपण का कार्यक्रम किया गया।
कौशल विकास उद्यमिता मंत्रालय भारत सरकार के द्वारा यह कार्यक्रम पूरे जिले में किया जा रहा है, जिला कार्यक्रमपदाधिकारी जयकुमार, द्वारा उन्हीं की देखरेख में है।
कार्यक्रम किया गया, प्राचार्य सुभाष चंद्र अरुण प्रभारी प्रधानाध्यापक, सहायक शिक्षक राजीव रंजन कुमार रंजन कुमार राहुल कुमार अरविंद कुमार संतोष कुमार, विवेक कुमार, प्रखंड अनुदेशक वीरेंद्र प्रसाद चंद्रवंशी एवं संस्थान के सभी छात्र एवं छात्राएं इस कार्यक्रम में शामिल हुए, कार्यक्रम पदाधिकारी जय कुमार ने बताया कि एक वृक्ष 100 पुत्र के समान होते हैं।
उन्होंने बताया कि वातावरण को सुंदर एवं हरियाली बनाने के लिए पेड़ पौधों को लगाना बहुत ही जरूरी है, जंगल के जंगल पूरे पेड़ काटे जा रहे हैं उसे अनुपात में वृक्ष बहुत ही कम लगाया जा रहा है।
प्राचार्य सुभाष चंद्र अरुण ने भी बताया कि यह कार्यक्रम बहुत ही सुंदर है एवं पर्यावरण की रक्षा के लिए पेड़ पौधों लगाना बहुत ही जरूरी है।
इस कार्यक्रम में स्कूल की छात्र-छात्राएं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया, एवं स्कूल के सभी शिक्षक एवं कर्मचारी गण इस कार्यक्रम में शामिल है।





















