बहुचर्चित छात्रा स्नेहा हत्या कांड पर राष्ट्रीय महिला आयोग ने लिया स्वतः संज्ञान, मीडिया की खबरों पर
आयोग की सदस्य ममता कुमारी मृतक स्नेहा के परिजनों से मिली, कार्रवाई का दिया भरोसा, की घटना स्थल का निरीक्षण
रिपोर्ट अरविंद वर्मा
खगड़िया। बहुचर्चित छात्रा स्नेहा जायसवाल हत्या कांड को लेकर ज़िला, प्रदेश और देश स्तर पर उठे बबाल को मीडिया में काफी उछाला गया। राजद की रितु जायसवाल, सांसद पप्पू यादव, सीपीआई के बखरी विधायक सूर्यकान्त पासवान, खगड़िया के सदर विधायक छत्रपति यादव, राष्ट्रीय लोक जन शक्ति पार्टी के नेतागण, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के नेताओं, कलवार सेवक समाज, अखिल भारतीय जायसवाल सर्ववर्गीय महासभा, कलवार इंडिया एसोसिएशन, जायसवाल समाज, सर्व वैश्य समाज आदि संगठनों द्वारा आक्रोश मार्च, कैंडल मार्च, विधान सभा में प्रदर्शन आदि का कार्यक्रम निरंतर जारी है।
मीडिया में चल रही खबरों को देख राष्ट्रीय महिला आयोग ने स्वतः इस घटना को संज्ञान में लिया। इसी को लेकर राष्ट्रीय महिला आयोग की सदस्य ममता कुमारी खगड़िया पहुंची। घटना स्थल का मुआयना की। इस केस से जुड़े अधिकारियों और आईओ से मिली। जानकारी प्राप्त की।
ममता कुमारी ने मृतक छात्रा स्नेहा जायसवाल के माता, पिता से मिलकर वस्तुस्थिति से अवगत हुई। मौके पर उपस्थित मीडिया से ममता कुमारी ने कहा घटना बहुत ही शर्मनाक है।
पुलिस को घटना के सही कारण का पता लगाना चाहिए। बगैर कोई कारण के इतनी बड़ी घटना नहीं घट सकती है। स्नेहा के मोबाईल, उसके कोचिंग सेंटर और उसके संपर्क के सभी लोगों से पूछताछ करनी चाहिए।
आयोग स्वतः संज्ञान लेकर इस घटना के यह तक पहुंचेगी। परिजनों द्वारा मकान मालिक और पुलिस पर लगाए गए आरोपों के सत्यता की भी जांच कर कार्रवाई करेगी आयोग।
महिला आयोग की सदस्य ममता कुमारी ने मृतक छात्रा स्नेहा जायसवाल के परिजनों को आश्वासन दिया कि स्नेहा को न्याय जरुर मिलेगा। आयोग आपके साथ खड़ी है।




















