
सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालय को सीबीएसई से मिली मान्यता प्राप्त, विद्यालय परिसर में खुशी का माहौल…
कैमूर रामगढ़ संवाददाता मंटू प्रसाद की रिपोर्ट
रामगढ़ .कैमूर: रामगढ़ नगर पंचायत में बंदीपुर स्थित सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालय को सीबीएसी से मान्यता प्राप्त हुआ है.मान्यता प्राप्त होने पर विद्यालय की ओर से एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया . कार्यक्रम के संचालक विद्यालय के प्रधानाध्यापक राजीव रंजन के द्वारा किया गया।
कार्यक्रम में विद्यालय के सभी शिक्षक उपस्थित थे. प्रधानाध्यापक के द्वारा विद्यालय को आगे संचालन एवं भविष्य की रूपरेखा के बारे में कई अहम चर्चा की गई. इस दौरान विद्यालय प्रबंधन कार्यकारी के अध्यक्ष सहित कई सदस्य उपस्थित रहे।
उनके द्वारा बताया गया कि समाज के सहयोग संस्थान के मार्गदर्शन तथा विद्यालय परिवार के परिश्रम के कारण 23 जुलाई को सीबीएसई बोर्ड के द्वारा विद्यालय को मान्यता प्राप्त हुई है।
जिसे विद्यालय परिवार में काफी खुशी का माहौल बना है. साथ ही उन्होंने कहा कि हमारे क्षेत्र के छात्र-छात्राओं को अब बाहर जाने की आवश्यकता नहीं है. उनकी हर शिक्षा में काफी सहूलियत होगी।

विद्यालय परिवार के द्वारा दीगई जानकारी के अनुसार, विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान के द्वारा संचालित भारतीय शिक्षा समिति पटना के अगिभ्रुत इकाई में रूप में रामगढ़ प्रखंड में वर्ष 2006 से सरस्वती शिशु मंदिर संचालित हो हुआ था. वहीं करीब 19 वर्ष पूरा होने के बाद आज सीबीएसई बोर्ड के द्वारा उक्त विद्यालय को मान्यता प्राप्त हुई है।
CBSC बोर्ड के द्वारा मान्यता प्राप्त होने से प्रखंड क्षेत्र विद्यालय का सर्वमान्य विद्यालय माना गया है.जबकि प्रखंड के लोगों में काफी खुशी है. डॉ सत्येंद्र कुमार विद्यार्थी, शिवाजी पांडे व दीनदयाल वर्मा मौजूदरहे।




















