[wpdts-weekday-name] [wpdts-day]/ [wpdts-month]/ [wpdts-year] 

आधा दर्जन शराब भट्टियों को किया ध्वसत, पांच हजार लीटर महुआ नष्टप्रबोध जन सेवा संस्थान के द्वारा ठंड से बचने गरीबों और असहायों के बीच किया गया कंबल वितरणसड़क अतिक्रमण मुक्त होने व अवारा पशुओं के कारण वाहन दुर्घटना में होने लगी वृद्धि सिसवा पंचायत के मुखिया तान्या प्रवीण द्वारा कराया गया रक्तदान शिविर का आयोजनरेल आंदोलन के सूत्रधार मुख्य संयोजक मनोज सिंह यादव ने चलवाया हस्ताक्षर अभियानमग विद्वत परिषद देव धाम की बैठक में 2026 के कार्यक्रमों पर मंथनबस की चपेट में आने से युवक की मौत, ग्रामीणों ने बस को फूंकाअरवल जिला से NDA के प्रचंड जीत पर हुआ आभार सभा एवं सम्मान समारोह का आयोजन कुर्था विधानसभा 215 की महान जनता–मालिकों को शत-शत नमन: पप्पू वर्माएनडीए के ऐतिहासिक जीत पर समर्थकों ने अबीर गुलाल लगाकर बाटी मिठाइयां
अरवलबिहारराज्य

शांतिपूर्वक समाज के निर्माता हैं नीतीश कुमार: डॉ. खालिद अनवर

शांतिपूर्वक समाज के निर्माता हैं नीतीश कुमार: डॉ. खालिद अनवर

“अल्पसंख्यक संवाद” अरवल सर्किट हाउस एवं अरवल विधानसभा अंतर्गत भदासी गांव में कार्यक्रम आयोजित

अरवल जिला ब्यूरो बिरेंद्र चंद्रवंशी की रिपोर्ट 

अरवल, 29 जुलाई: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार में एक बेहतर और शांतिपूर्ण समाज का निर्माण किया है। उनका हर कदम समाज के विकास, भलाई, सद्भाव और भाईचारे को समर्पित है।

उन्होंने बिहार को न केवल विकास की ऊँचाइयों तक पहुँचाया है, बल्कि सामाजिक समरसता का बेहतरीन उदाहरण भी प्रस्तुत किया है। ये बातें जदयू विधान पार्षद डॉ. खालिद अनवर ने अरवल में आयोजित “अल्पसंख्यक संवाद” कार्यक्रम के दौरान कहीं।

इस एकदिवसीय संवाद कार्यक्रम का आयोजन अरवल सर्किट हाउस एवं अरवल विधानसभा अंतर्गत भदासी ग्राम में किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जदयू जिला अध्यक्ष श्री मिथिलेश यादव के नेतृत्व में हुई।

भदासी गांव स्थित मदरसा दारुल कुरान अजमतिया में आयोजित सभा को संबोधित करते हुए डॉ. अनवर ने कहा कि बिहार में मुसलमानों के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा किए गए कार्य पूरे देश में मिसाल हैं। उन्होंने कहा कि दूसरी ओर, राजद ने मुसलमानों को केवल भय और असुरक्षा की राजनीति दी है।

राजद मुसलमानों के खून-पसीने से बनी पार्टी है, लेकिन इस पार्टी में आज भी मुसलमानों को नेतृत्व का हक नहीं मिला। शहाबुद्दीन और तस्लीमुद्दीन जैसे नेताओं ने अपना जीवन इस पार्टी को दिया, परंतु उन्हें कभी वह सम्मान नहीं मिला जिसके वे हकदार थे।

उन्होंने कहा कि राजद केवल मुस्लिम वोट चाहता है, मुस्लिम नेतृत्व नहीं। वह नहीं चाहता कि बिहार में कोई मुसलमान आगे बढ़े। राजद ने हमेशा सांप्रदायिकता का भय दिखाकर मुसलमानों को दबाया और वोट लिया।

डॉ. अनवर ने हाल में घोषित राजद की राष्ट्रीय समिति का उदाहरण देते हुए कहा कि उसमें भी परिवारवाद को ही तरजीह दी गई है, जबकि मुस्लिम नेतृत्व को पूरी तरह दरकिनार कर दिया गया है।

उन्होंने कहा कि 1990 से पहले बिहार विधानमंडल में मुस्लिम नेताओं की संख्या ज्यादा थी, लेकिन राजद के शासनकाल में मुस्लिम नेतृत्व को कुचला गया।

उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव वक्फ बोर्ड और मतदाता सूची पुनरीक्षण जैसे मुद्दों पर मुसलमानों को भ्रमित कर रहे हैं, लेकिन वे कभी यह नहीं बताते कि उन्होंने मुसलमानों के लिए वास्तव में क्या किया।

डॉ. अनवर ने अपील की कि मुसलमानों को यह सोचना होगा कि हम किसे अपना नेता मानें – उस परिवार को जिसने सिर्फ वोट बैंक की तरह इस्तेमाल किया, या उस मुख्यमंत्री को जिसने वास्तविक रूप से हमारे लिए काम किया।

नीतीश कुमार ने मुसलमानों के लिए शिक्षा, रोजगार, छात्रवृत्ति, मदरसों के आधुनिकीकरण, हज यात्रा सुविधा, अल्पसंख्यक छात्रावास, वक्फ सुधार जैसे कई ऐतिहासिक फैसले लिए हैं।

कार्यक्रम में अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष मौलाना उमर नूरानी, आयोग सदस्य शमशाद आलम, वरिष्ठ नेत्री शगुफ्ता परवीन, डॉ. नूर हसन आज़ाद, शिया वक्फ बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष बबलू मासूमी सहित कई वक्ताओं ने संबोधित किया।

इस अवसर पर जदयू प्रदेश सचिव जितेंद्र पटेल, मुखिया परवेज साहब, मौलाना मतीउर रहमान, मौलाना हारून रशीद, हाफिज नौशाद, हाफिज अतीकुर रहमान, एकलाकुर रहमान, शमीम उल हक समेत क्षेत्र के अनेक गणमान्य व्यक्ति, बुद्धिजीवी, युवा व अल्पसंख्यक समाज के प्रतिनिधि भारी संख्या में उपस्थित थे।

Check Also
Close