
अरवल माले विधायक भेजे गए जेल
अरवल जिला ब्यूरो बिरेंद्र चंद्रवंशी की रिपोर्ट
4 अगस्त 2025 भाकपा माले अरवल, जहानाबाद सदर थाने में 61/2001 केश दर्ज हुआ था ।जनता के सवालों को लेकर कामरेड महानंद सिंह खिलाफ सड़क जाम का केश दर्ज हुआ था ।जो आज दिनांक 4 अगस्त 2025 को जहानाबाद व्यवहार न्यायालय में जमानत के लिए अर्जी दाखिल किए । लेकिन कुछ दिनों के लिए न्यायिक हिरासत में रख लिया गया है ।
केश में दर्ज नाम महानंद शर्मा था इसलिए पता नहीं चल रहा था की जब घर पर पुलिस पहुंची और पूछताछ किया तब पता चला तो कोर्ट को सम्मान करते हुए और बाबा साहब की संविधान पर विश्वास करते हुए कोर्ट में जाकर अर्जी दाखिल किए की हमें जमानत दिया जाए। लेकिन जमानत नही
दिए। सभी लोग जानते है की भाकपा माले जीवन काल से जनता के लिया लड़ना पड़ता हैं
जो लड़ेगा उसको एक दिन जेल जाना ही पड़ता हैं।
भाकपा माले
कार्यालय सह सचिव
सुऐब आलम




















