
राज्यसभा सांसद डॉ भीम सिंह प्रधानमंत्री से मिले, वर्तमान राजनीतिक पर हुई बात..
रिपोर्ट बिरेंद्र चंद्रवंशी
पटना: भाजपा नेता राज्यसभा सांसद डॉ भीम सिंह ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र भाई मोदी से आज उनके संसद अवस्थित कक्ष में भेंट की और वर्तमान राजनीतिक परिदृश्य में भूमिका को लेकर मार्गदर्शन प्राप्त किया. इस अवसर पर डॉ सिंह ने स्वलिखित तीन खंडों में 2 पुस्तकों का एक सेट भेंट किया. इन पुस्तकों में ‘भारत के 75 महान क्रांतिकारी’ और ‘महान कर्मयोगी जननायक कर्पूरी ठाकुर’ शामिल हैं.
बाद में एक बयान जारी कर डॉ भीम सिंह ने बताया कि प्रधानमंत्री जी ने बिहार के चुनावी परिदृश्य के बारे में पूछताछ की जिस पर मैंने अपनी बुद्धि के अनुसार जानकारी दी. डॉ सिंह ने कहा कि उन्होंने प्रधानमंत्री जी से भाजपा संगठन, न्याय पंचायत, रोहिणी आयोग तथा कर्पूरी फाउंडेशन व इंटरनेशनल सेंटर आदि मुद्दों पर भी चर्चा की.
डॉ सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री को इस बात के लिए आभार प्रकट किया है कि उन्होंने मेरी बातों को बड़े ध्यानपूर्वक सुना.
[डॉ भीम सिंह]




















