[wpdts-weekday-name] [wpdts-day]/ [wpdts-month]/ [wpdts-year] 

आधा दर्जन शराब भट्टियों को किया ध्वसत, पांच हजार लीटर महुआ नष्टप्रबोध जन सेवा संस्थान के द्वारा ठंड से बचने गरीबों और असहायों के बीच किया गया कंबल वितरणसड़क अतिक्रमण मुक्त होने व अवारा पशुओं के कारण वाहन दुर्घटना में होने लगी वृद्धि सिसवा पंचायत के मुखिया तान्या प्रवीण द्वारा कराया गया रक्तदान शिविर का आयोजनरेल आंदोलन के सूत्रधार मुख्य संयोजक मनोज सिंह यादव ने चलवाया हस्ताक्षर अभियानमग विद्वत परिषद देव धाम की बैठक में 2026 के कार्यक्रमों पर मंथनबस की चपेट में आने से युवक की मौत, ग्रामीणों ने बस को फूंकाअरवल जिला से NDA के प्रचंड जीत पर हुआ आभार सभा एवं सम्मान समारोह का आयोजन कुर्था विधानसभा 215 की महान जनता–मालिकों को शत-शत नमन: पप्पू वर्माएनडीए के ऐतिहासिक जीत पर समर्थकों ने अबीर गुलाल लगाकर बाटी मिठाइयां
पश्चिमी चम्पारणबिहारराज्य

भाजपा के प्रमुख कार्यकर्ताओं के बैठक में विस चुनाव पर हुई चर्चा 

भाजपा के प्रमुख कार्यकर्ताओं के बैठक में विस चुनाव पर हुई चर्चा

बेतिया मैनाटांड़ संवाददाता अक्षय कुमार आनंद की रिपोर्ट 

मैनाटाड़: विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पुरूषोत्तमपुर स्थित एक निजी भवन में सिकटा और मैनाटाड़ के भाजपा के प्रमुख कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित की गयी।

बैठक में संगठन महामंत्री अजय जमवाल, प्रदेश महामंत्री शिवेश राम, जिला अध्यक्ष रूपक श्रीवास्तव ,जिला महामंत्री मुन्ना तिवारी, मनोज कुमार सिंह,जिला उपाध्यक्ष पवन वर्मा, शिवेंद्र शिबू, प्रकाश सत्य प्रकाश, रागिनी चौधरी ,नरेंद्र प्रसाद अनिल पटेल, डॉ धनंजय त्रिपाठी सहित काफी संख्या में सिकटा विधानसभा के प्रमुख कार्यकर्ता मौजूद रहें।

बैठक को संबोधित करते हुए संगठन महामंत्री अजय जमवाल ने आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर भाजपा कार्यकर्ताओं को एनडीए की मजबूती प्रदान करने के लिए एकजुट रहने के लिए अपील की ।उन्होंने कहा कि एनडीए के शासनकाल में सूबे में काफी विकास हुआ है ।

ऐसे में विकास की गति को आगे बढ़ाने के लिए एनडीए अंतर्गत भाजपा कार्यकर्ताओं को काफी सजग रहना है ।हरेक गांव के एक-एक घर में जाकर एनडीए सरकार के द्वारा किए गए विकास और जनहित कार्यों से लोगों को अवगत कराने की पुरजोर अपील की।

उन्होंने महागठबंधन पर तंज करते हुये कहा कि जब घुसपैठियों के नाम वोटर लिस्ट से काटे जा रहे हैं तो विपक्ष के नेता राहुल गांधी और विधानसभा के विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव की बेचैनी बढ़ गई है। ऐसे में वे लोगों को बरगाने के लिए वोट अधिकार यात्रा पर निकले हैं। लेकिन बिहार की जनता सब कुछ समझ चुकी है।

जनता यह जान चुकी है कि उनका हिमायती कौन है। वहीं प्रदेश महामंत्री शिवेश राम ने कहा कि एनडीए की सरकार सबका विकास सबका साथ के मूल मंत्र पर काम कर रही है और आगे भी करेगी। आने वाली विधानसभा चुनाव में महागठबंधन औधे मुंह गिर जायेगा।

बैठक में भाजपा के प्रमुख कार्यकर्ताओं ने आगामी विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुये अपने भी सुझाव दिये। जिस पर भाजपा के वरीय नेताओं ने उनकी बातों का निवारण भी किया।

Check Also
Close