
खपरेल से बना कच्चे मकान गिरने से दो बच्चों की मौत
जमुई / सोनो संवाददाता चंद्रदेव बरनवाल की रिपोर्ट
जमुई जिले के एक गांव में खपरेल से बना कच्चे मकान के ध्वस्त हो जाने से दो बच्चों की मौत हो गई है । मृतक दोनों बच्चे सोनो प्रखंड अंतर्गत गंदर पंचायत स्थित इंटवा गांव निवासी चंदन तुरी उर्फ कोल्हा तुरी का आठ वर्षीय पुत्री तुलसी कुमारी एवं एक साल का पुत्र किसान कुमार शामिल है ।
बताया गया है कि बिती शनिवार की रात खाना खाकर दोनों बच्चे एक साथ खपरेल से बना मकान के बरामदे पर सोया हुआ था , तभी अचानक रात्रि के ग्यारह बजे के करीब अचानक बरामदा धराशाई होकर दोनों बच्चे पर गिर गया जिस कारण घटना स्थल पर ही दोनों बच्चे की मौत हो गई ।

इस घटना से जहां पुरा गांव में मातम पसरा हुआ है वहीं परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है । घटना की सुचना बटिया थाना अध्यक्ष श्रीमती सुजाता कुमारी को दी गई ।
सुचना मिलते ही थाना अध्यक्ष श्रीमती सुजाता कुमारी सदल बल फोरन घटना स्थल पर पहुंचे और सरकारी सहायता दिलाने का आस्वासन देते हुए दोनों बच्चों को पोस्टमार्टम के लिए जमुई भेज दिए ।




















