पांच करोड़ तीस लाख की लागत से हरपतबेनी नदी पर आरसीसी पुल का विधायक ने किया शिलान्यास, लोगों में खुशी

पांच करोड़ तीस लाख की लागत से हरपतबेनी नदी पर आरसीसी पुल का विधायक ने किया शिलान्यास, लोगों में खुशी
बेतिया मैनाटांड़ संवाददाता अक्षय कुमार आनंद की रिपोर्ट
मैनाटाड़: सोमवार को स्थानीय विधायक वीरेंद्र गुप्ता ने प्रखंड के हजमाटोला गांव के पास बहने वाली हरपतबेनी नदी पर पांच करोड़ तीस लाख रूपये की लागत से बनने वाले आरसीसी पुल का पूजा अर्चना कर शिलान्यास किया।
शिलान्यास के मौके पर विधायक श्री गुप्ता ने कहा कि मैनाटाड़ प्रखंड मुख्यालय से सीधे मर्जदवा बजार सहित अन्य जगहों पर जाने में हरपतबेनी नदी पर पुल नहीं होने से लोगों को आवागमन में काफी दिक्कत होती थी।आवागमन बरसात के टाइम में बिल्कुल ही बंद हो जाता था।अन्य समय लोग चचरी पार कर आते जाते थे।
वाहनों को दस से बारह किलोमीटर अन्यत्र दूरी तय कर मर्जदवा पहुंचना होता था।ऐसे में हरपतबेनी नदी पर करोड़ों की लागत से आरसीसी पुल निर्माण होने से समस्या से निजात मिल जायेगा।विधायक ने कहा कि हरपतबेनी नदी पर पुल बनाने के लिए मेरे द्वारा हजारों समर्थकों के साथ जिला समाहरणालय पर प्रदर्शन किया गया था।
वहीं मेरे द्वारा विधानसभा में सवाल भी उठाया गया था ।जिस पर सरकार ने मुख्यमंत्री ग्रामीण सेतु योजना अवशेष के तहत पुल बनाने की स्वीकृति दी।जिस पर आज निर्माण कार्य शुरू हो गया।
उन्होंने मौके पर मौजूद विभागीय जेई अजीत कुमार ओझा और संवेदक खुर्शेद आलम को प्राक्कलन के तहत तय समय के अंदर पुल निर्माण को पूरा करने की सख्त हिदायत दी।साथ ही लोगों को भी जागरूक किया कि आपलोग भी पुल निर्माण का हमेशा मॉनिटरिंग करते रहें।
मौके पर कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष सुभाष प्रसाद, पूर्व मुखिया सूर्य प्रसाद, यमुना यादव, अंचल सचिव अच्छेलाल राम ,सरपंच शेख चंद ,सीताराम राम, घनश्याम प्रसाद, अब्दुल खैर,मोहम्मद अब्दुल्लाह शेख नेसार , हरेंद्र प्रसाद सहित सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण मौजूद रहें।




















