
बाबा झुमराज मंदिर कमेटी सदस्यों ने अगस्त महीने का आय व्यय का व्योरा किया सार्वजनिक
जमुई / सोनो संवाददाता चंद्रदेव बरनवाल की रिपोर्ट
जमुई जिले के सोनो प्रखंड क्षेत्र में प्रसिद्ध बाबा झुमराज मंदिर कमेटी सदस्यों ने हर महीने की भांति अगस्त महीने में हुई आय व्यय का व्योरा सार्वजनिक रूप से लोगों को दिखाया है।
अगस्त महीने का दिये गये व्योरे में श्रधालुओं द्वारा मिली सहयोगात्मक राशि कुल 02 लाख 22 हजार 465 रुपए तथा दानपेटी से कुल 21 हजार 440 रुपए प्राप्त हुई है ।
इस प्रकार अगस्त महीने का कुल आमद 02 लाख 43 हजार 905 रुपए है जबकि मंदिर निर्माण में कुल 01 लाख 82 हजार 227 रुपए खर्च किये जाने के बाद शेष बचे 61 हजार 678 रुपए जमा दिखाया गया है ।
कमेटी कोषाध्यक्ष श्री लल्लु प्रसाद बरनवाल ने बताया कि बाबा झुमराज मंदिर के उपर 81 फीट ऊंची गुंबद निर्माण के लिए विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री श्री सुमित कुमार सिंह के द्वारा मिली सहयोगात्मक राशि कुल 05 लाख 51 हजार रुपए जमा हे जिसका हिसाब कार्य शुभारंभ के साथ ही सार्वजनिक किया जायेगा ।
उन्होंने बाबा झुमराज मंदिर की उत्थान कार्य में सहयोग करने वाले लोगों को धन्यवाद देते हुए कहा कि बाबा के प्रति आस्था रखने वाले लोगों का सहयोग और समर्पण काफी सराहनीय रहा ।
उपाध्यक्ष श्री आशीष बरनवाल ने बताया कि बाबा झुमराज मंदिर कमेटी के सभी सदस्य मंदिर की विकास ओर बाबा का दर्शन करने आने वाले सभी श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए सदैव तैयार हैं । उन्होंने बाबा मंदिर निर्माण में मिली सहयोग और आस्था के लिए श्रधालुओं को धन्यवाद दिया है ।
ज्ञात हो कि झाझा विधानसभा क्षेत्र के विधायक श्री दामोदर रावत बाबा झुमराज मंदिर पहुंचे और अपने छेत्र वासियों के लिए दुआ मांगी ।
मौके पर उपस्थित कमेटी कोषाध्यक्ष श्री लल्लु प्रसाद बरनवाल एवं उपाध्यक्ष श्री आशीष बरनवाल तथा अन्य सदस्यों ने उन्हें बाबा झुमराज की पवित्र तस्वीर भेंटकर सम्मानित किया ।




















