
बापू सभागार पटना में आयोजित समागम में भाग लेने पहुंचे बाबा झुमराज मंदिर कमेटी के सदस्य
जमुई / सोनो संवाददाता चंद्रदेव बरनवाल की रिपोर्ट
जमुई जिला अंतर्गत सोनो प्रखंड के बटिया में स्थित प्रसिद्ध बाबा झुमराज मंदिर कमेटी के सदस्य गुरुवार को पटना पहुंचे ।
बापू सभागार पटना में बिहार राज्य धार्मिक न्यास पार्षद की ओर से आयोजित धार्मिक न्यास समागम में उपस्थित धार्मिक न्यास पर्षद के अध्यक्ष श्री रणवीर नंदन एवं सदस्य श्री सायन कुणाल को बाबा झुमराज न्यास कमेटी के सदस्यों द्वारा बाबा झुमराज की पवित्र तस्वीर , बुकें ओर चादर भेंटकर सम्मानित किया गया ।
आयोजित कार्यक्रम में बिहार के माननीय मुख्यमंत्री श्री नितीश कुमार , उप मुख्यमंत्री श्री सम्राट चौधरी के अलावा विजय सिंहा , मंत्री अशोक चौधरी , मंत्री मंगल पाण्डेय , डॉ संजय जायसवाल एवं विजेंद्र यादव एवं क्ई साधु संत तथा पदाधिकारी गण शामिल हुए ।

जिस कारण सनातन संस्कृति के उत्थान , समाज सुधार एवं जन कल्याण की भावना से यह कार्यक्रम सफलता पुर्वक संपन्न हुआ। बाबा झुमराज मंदिर कमेटी के कोषाध्यक्ष श्री लल्लु प्रसाद बरनवाल ने बताया कि धार्मिक न्यास पर्षद पटना के द्वारा आयोजित समागम में संपुर्ण बिहार के तमाम जिलों से विभिन्न मंदिरों के कमेटी सदस्यों और पदाधिकारी गण मौजूद थे ।
इस समागम में बाबा झुमराज मंदिर के कोषाध्यक्ष श्री लल्लु प्रसाद बरनवाल , उपाध्यक्ष श्री आशीष बरनवाल , सचिव श्री राकेश सिंह , सदस्य श्री प्रमोद बरनवाल आदि शामिल थे ।




















