[wpdts-weekday-name] [wpdts-day]/ [wpdts-month]/ [wpdts-year] 

मारवाड़ी युवा मंच के अध्यक्ष आयुष बंका के नेतृत्व में झाझा इकाई ने सुदूर देहातों में गरीबों के बीच किया कम्बल का वितरणकुण्डवा चैनपुर SSB के सब इंस्पेक्टर जितेंद्र कुमार के नेतृत्व में हुआ “बॉर्डर यूनिटी रन” का आयोजनGM छत्रसाल सिंह ने बख्तियारपुर, राजगीर, तिलैया, कोडरम, धनबाद, रेलखंडों का किया विंडो निरीक्षण।आपूर्ति पदाधिकारी का स्थानांतरण होने पर की गई विदाई सह सम्मान समारोहचालक सिपाही परीक्षा में फर्जी मजिस्ट्रेट बनकर सेंटर में घुसे सॉल्वर गैंग, एक परीक्षार्थी समेत चार गिरफ्तारदानापुर मंडल में नवंबर माह के टिकट जाँच अभियान में TTE, DY CIT, CIT ने रचा इतिहास, 43 करोड़ से भी ज्यादा का राजस्व रेल को दिया।जमुई चैंबर्स ऑफ कॉमर्स के नव निर्वाचित पदाधिकारियों, सदस्यों के शपथ ग्रहण समारोह में…..रेल भवन के लिए रेल आंदोलन के सूत्रधार मुख्य संयोजक मनोज सिंह यादव से डीएम अभिलाषा शर्मा के द्वारा भेजा अनुरोध पत्र बुनियादी साक्षरता परीक्षा हर्षोल्लास से हुई संपन्नचंदौली मुख्यालय में दिनदहाड़े स्नैचिंग की वारदात, राहगीर के गले से सोने का लॉकेट छीनकर भाग रहे चोर को भीड़ ने दबोचा
अरवलबिहारराज्य

आगामी 23 सितंबर को होगा कुर्था विधानसभा स्तरीय एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन स्थान

आगामी 23 सितंबर को होगा कुर्था विधानसभा स्तरीय एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन स्थान

अरवल जिला ब्यूरो बिरेंद्र चंद्रवंशी की रिपोर्ट 

कुर्था विधानसभा में होने वाले एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन की तैयारियों को लेकर आज किंजर के एक निजी हॉल में एक अहम बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता जदयू जिला अध्यक्ष मिथिलेश कुमार यादव ने की।

बैठक में मुख्य रूप से उपस्थित रहे – कुर्था विधानसभा प्रभारी शत्रुघ्न पासवान, जदयू पूर्व प्रदेश सचिव सत्येंद्र कुशवाहा, कुर्था विधानसभा पूर्व विधायक स्व. सत्यदेव सिंह कुशवाहा जी की धर्मपत्नी रिंकू कुशवाहा, जदयू पूर्व जिला अध्यक्ष रामकिशोर वर्मा, जदयू प्रदेश सचिव मंजू देवी, जदयू वरिष्ठ नेता परमानंद सिंह, जदयू जिला महासचिव सुनील सिंह, जदयू युवा जिला अध्यक्ष चंदन चंद्रवंशी, जदयू छात्र जिला अध्यक्ष सुजीत मौर्य, कुर्था प्रखंड अध्यक्ष रामप्रवेश सिंह, करपी प्रखंड अध्यक्ष रणधीर पटेल, बंसी प्रखंड अध्यक्ष रामसुंदर सिंह, जदयू जिला उपाध्यक्ष अंसारउल हक, सहित जदयू जिला, प्रखंड एवं पंचायत कार्यकारिणी के सभी पदाधिकारी एवं सैकड़ों कार्यकर्ता।

बैठक में 23 सितंबर को कुर्था विधानसभा के किंजर हाई स्कूल में होने वाले एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन को ऐतिहासिक और सफल बनाने के लिए विस्तृत रणनीति तैयार की गई।

बैठक में कहा गया कि – यह सम्मेलन सिर्फ एक कार्यक्रम नहीं है, बल्कि 2025 के आगामी विधानसभा चुनाव में एनडीए गठबंधन की प्रचंड जीत का संकल्प है।

पिछले 20 वर्षों में माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी ने बिहार को नई पहचान दी — चरवाहा स्कूल से शिक्षा क्रांति तक, हर गांव में पक्की सड़क, हर घर में बिजली, महिलाओं को 50% आरक्षण, शराबबंदी, छात्रवृत्ति, वृद्धावस्था पेंशन, हर खेत तक सिंचाई, गरीबों को स्वास्थ्य सुविधा और युवाओं के लिए रोजगार के अवसर — यह सब एनडीए सरकार की उपलब्धियां हैं।

आज हम सब मिलकर यह प्रण लें कि इस विकास यात्रा को रुकने नहीं देंगे। हर प्रखंड, पंचायत और बूथ पर जाकर लोगों को जागरूक करें, ताकि आने वाले चुनाव में एनडीए की जीत सुनिश्चित हो और विकास का सिलसिला जारी रहे।

बैठक में यह भी कहा गया कि यह सम्मेलन कार्यकर्ताओं में नई ऊर्जा भरने का काम करेगा। हर कार्यकर्ता एनडीए की रीढ़ है। 2025 का चुनाव हमारे लिए चुनौती नहीं बल्कि अवसर है — अवसर है बिहार की विकास गाथा को और मजबूत करने का। माननीय नीतीश कुमार जी के नेतृत्व में हुए ऐतिहासिक कार्यों को लोगों तक पहुँचाना ही हमारा लक्ष्य है।

हर बूथ को मज़बूत बनाना, हर कार्यकर्ता को सक्रिय करना और एनडीए का परचम लहराना ही हमारा संकल्प है। सभी कार्यकर्ताओं से अपील की गई कि वे इस सम्मेलन में अधिकतम संख्या में पहुँचें, इसे ऐतिहासिक सफलता दिलाएँ और एनडीए संगठन की एकजुटता का प्रदर्शन करें।

बैठक समाप्त होने के बाद सभी नेताओं ने किंजर हाई स्कूल के विशाल मैदान का निरीक्षण किया और सम्मेलन की सभी व्यवस्थाओं का जायज़ा लिया। नेताओं ने मैदान में बैठने की व्यवस्था, मंच की तैयारियों और सुरक्षा प्रबंधों को लेकर विस्तार से समीक्षा की और कार्यकर्ताओं को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए ताकि 23 सितंबर का सम्मेलन पूरी तरह सफल और ऐतिहासिक बने।

23 सितंबर को कुर्था विधानसभा अंतर्गत किंजर हाई स्कूल का विशाल मैदान गवाह बनेगा – एनडीए की ताकत, एकजुटता और संकल्प का।

    चांद मलिक

जदयू जिला प्रवक्ता अरवल

Check Also
Close