
75 लाख महिलाओं के खातों में पहुँचा आत्मनिर्भरता का पहला कदम
अरवल जिला ब्यूरो बिरेंद्र चंद्रवंशी की रिपोर्ट
दिनांक 26-09-2025 को अरवल जिला इंडोर स्टेडियम में मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना के तहत भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया।
भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी जी के कर-कमलों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बिहार के यशस्वी मुख्यमंत्री माननीय नीतीश कुमार जी की गरिमामयी उपस्थिति में आज इतिहास रचा गया।
मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना के तहत आज 75 लाख महिलाओं के बैंक खातों में सीधे ₹7500 करोड़ की पहली किस्त भेजी गई। हर लाभुक महिला के खाते में ₹10,000 की राशि ट्रांसफर कर उन्हें आत्मनिर्भरता की दिशा में पहला कदम बढ़ाने का अवसर मिला।
इस ऐतिहासिक अवसर पर अरवल के इंदौर स्टेडियम में आयोजित भव्य कार्यक्रम में सैकड़ों जीविका दीदियों की मौजूदगी ने इसे उत्सव का रूप दे दिया। पूरा स्टेडियम तालियों और जोश से गूंज उठा। अरवल की धरती इस ऐतिहासिक पल की गवाह बनी।
समारोह में उपस्थित मुख्य अतिथि: माननीय प्रभारी मंत्री श्री हरि सहनी जी, माननीय जिला पदाधिकारी श्री कुमार गौरव जी, माननीय मिथिलेश कुमार यादव जी (जदयू जिला अध्यक्ष सह 20 सूत्री उपाध्यक्ष), माननीय धर्मेंद्र तिवारी जी (भाजपा जिला अध्यक्ष सह 20 सूत्री उपाध्यक्ष), माननीय सत्येंद्र रंजन जी (लोजपा रामविलास), माननीय सुनील शर्मा जी (हम पार्टी), माननीय रविंद्र राम जी (रालोमो), तथा सभी एनडीए घटक दलों के नेता, कार्यकर्ता और सैकड़ों जीविका दीदियों की उपस्थिति ने इसे ऐतिहासिक बना दिया।

26 सितंबर का दिन बिहार के इतिहास में स्वर्णाक्षरों में दर्ज होगा। यह योजना केवल आर्थिक सहायता नहीं है, बल्कि हर बेटी, बहन और माँ को सम्मान और आत्मनिर्भरता की दिशा में बढ़ाने वाला एक ऐतिहासिक अभियान है।
बिहार के यशस्वी मुख्यमंत्री माननीय नीतीश कुमार जी के नेतृत्व में महिलाओं के सशक्तिकरण की ऐतिहासिक यात्रा
पंचायत चुनावों में 50% सीटों पर महिलाओं का आरक्षण – गांव-गांव की बेटियों को मिला नेतृत्व का अवसर।
पुलिस सेवा में 35% महिला आरक्षण – हर थाने में महिला पुलिस बल की तैनाती से बढ़ा सुरक्षा और आत्मविश्वास।
शिक्षा में बदलाव – महिला शिक्षकों की बड़े पैमाने पर नियुक्ति, बच्चियों की पढ़ाई में तेजी।
स्वास्थ्य और सामाजिक सुरक्षा योजनाओं में प्राथमिकता, जरूरतमंद महिलाओं को आर्थिक सहारा।

जीविका समूहों का विस्तार, लाखों महिलाओं को स्वरोजगार से जोड़ा, हर गाँव की पहचान बनीं जीविका दीदी।
इन पहलों ने बिहार की बेटियों को घर की जिम्मेदारी से आगे बढ़कर कारोबार, शिक्षा और सरकारी सेवा तक अपनी पहचान बनाने का मौका दिया। यह सब माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी की दूरदृष्टि और मजबूत इच्छाशक्ति का परिणाम है।
चांद मलिक
जदयू जिला प्रवक्ता, अरवल




















