Friday 07/ 11/ 2025 

Dainik Live News24
सूर्यपुरा में हृदया हेरिटेज स्कूल के बच्चो ने निकाला मतदाता जागरूकता रैली। सीडीपीओ प्रतीक्षा दुबे ने हरी झंडी दिखाकर किया रवानाबिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण में इन 121 सीटों के लिए हो रहा है वोटिंगबजरंग वाहिनी जिला प्रमुख बने नितेश सिंह यादवचंदौली में बिना रजिस्ट्रेशन के कोचिंग सेंटर चलाने पर लगेगा जुर्माना, संचालकों के लिए जारी हुई गाइडलाइनDDU रेलवे स्टेशन पर RPF-GRP की चेकिंग, एक बार फिर से 16 लाख रुपये कैश बरामदयह चुनाव अमीर बनाम गरीब का है, आज लखनऊ वाले तीन बंदर को याद कर रहे हैं: अखिलेश यादवएनडीए का मतलब बिहार से जंगलराज का खात्मा: अमित शाहआदित्य नारायण इंटर कॉलेज में पकड़ा गया अभिषेक यादव, सेमेस्टर परीक्षा में नकल करने वाले गिरोह का पर्दाफाशनिर्दलीय प्रत्याशी संजय प्रसाद को आशीर्वाद यात्रा में जन सैलाबों ने किया फुलों की बारिशमतदाता जागरूकता अभियान के तहत बैरगनिया में साइकिल रैली का किया गया आयोजन
Crime Newsजमुईबिहारराज्य

एसएसबी व पुलिस ने नक्सलियों द्वारा छुपाकर रखा भारी मात्रा में हथियार और विस्फोटक सामग्री किया बरामद 

एसएसबी व पुलिस ने नक्सलियों द्वारा छुपाकर रखा भारी मात्रा में हथियार और विस्फोटक सामग्री किया बरामद

जमुई / सोनो संवाददाता चंद्रदेव बरनवाल की रिपोर्ट

बरामद खतरनाक विस्फोटक सामग्री किसी बड़े हमले होने से पुलिस ने किया नाकाम

नक्सलियों के मंसूबे को पुलिस ने किया नाकाम

जमुई: नक्सलियों की एक बड़ी साजिश को सशस्त्र सीमा बलों ने नाकाम कर दिया है । गुप्त सूचना के आधार पर की गई संयुक्त कार्यवाई में गुरुवार को सुबह सशस्त्र सीमा बल चरका पत्थल और स्थानीय पुलिस को भारी मात्रा में अवैध हथियार और विस्फोटक सामग्री बरामद करने में सफलता मिली है । बरामद सामग्री इतना खतरनाक है कि इसका उपयोग किसी बड़े हमले में किया जा सकता था ।

सी० समवाय एस०एस०बी० के समवाय कमांडर को आसूचना प्राप्त हुआ कि मुंड माला मंदिर के नजदीक पहाड़ी एवं जंगल क्षेत्र में नक्सलियों द्वारा पूर्व में छुपाकर रखे गए हथियार एवं गोला बारुद को निकालकर आगामी बिहार विधान सभा चुनाव में व्यवधान डालने की कोशिश की जा सकती है ।

सुचना मिलते ही 16 वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल के कमांडेंट श्री अनिल कुमार पठानिया के निर्देशानुसार एक समवाय स्तर का प्रचालन अभियान की योजना बनाई गई । अभियान का नेतृत्व निरीक्षक /सामान्य राजीव नयन कुमार को सौंपा गया । गठित दल में सशस्त्र सीमा बल के 19 प्रशिक्षित जवानों के साथ विस्फोटक खोजी श्वान तथा स्थानीय पुलिस के जवान शामिल रहे ।

सभी दल के सदस्य पूर्ण सुरक्षा इंतजाम के साथ दिनांक 16 – 10 – 2025 बुधवार की सुबह 05 – 45 बजे जंगल और पहाड़ी इलाके में पहुंचे और घने इलाके में प्रचालन अभियान संचालित किया ।

इस दौरान तकरीबन 10 बजकर 15 मिनट पर मुंड माला मंदिर के दक्षिण और पश्चिम दिशा में करीब 700 से 800 मीटर पर खोजी श्वान जूली को कुछ संदिग्ध वस्तु का आभास हुआ , तब दल के सभी सदस्यों ने खोजी श्वान के मदद से आसपास के क्षेत्र का सघनतापूर्वक तलाशी ली।

तलाशी के दौरान छुपाकर रखा हुआ मास्केट राइफल 02 पीस , देशी कट्टा 01 पीस , जिन्दा कारतूस 8mm 04 नग , जिलेटिन रॉड 42 पीस , इलेक्ट्रिक डेटोनेटर 05 नग , सेफ्टी फ्यूज – 13 मीटर तथा 15 मीटर इलेक्ट्रिक वायर बरामद हुआ ।

बरामद किये गए हथियार एवं विस्फोटक सामग्री को संबंधित थाना पुलिस के हवाले किया गया , ताकि आगे की कानूनी कार्यवाही की जा सके ।अधिकारियों ने बताया कि इतनी बड़ी मात्रा में हथियार और विस्फोटक मिलने से स्पष्ट है कि किसी बड़े हमले की साजिश नक्सलियों द्वारा रची जा रही थी ।

 अभियान के बाद एस० एस० बी० के अधिकारियों ने इस कार्यवाही को नक्सलियों के मंसूबों पर करारा प्रहार किया है । अधिकारियों का कहना है कि समय रहते कार्यवाही नहीं की जाती तो यह हथियार और विस्फोटक गंभीर घटना को अंजाम देने के लिए इस्तेमाल हो सकता था ।

स्थानीय प्रशासन ने भी इस सफलता की सराहना करते हुए कहा कि एस० एस० बी० और पुलिस की त्वरित और संगठित कार्यवाई से एक बड़ी आपराधिक योजना को विफल कर दिया गया है । इस अभियान से क्षेत्र के ग्रामीणों में सुरक्षा बलों के प्रति विश्वास और भी मजबूत हुआ है ।

Check Also
Close