
जमुई जिले में नामांकन पत्रों की जांच प्रक्रिया संपन्न 42 अभ्यर्थियों के नामांकन स्वीकृत
जमुई/ सोनो संवाददाता चंद्रदेव बरनवाल की रिपोर्ट
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के तहत जमुई जिले के चारों विधानसभा क्षेत्र 240 सिकंदरा ( सुरक्षीत ) 241 जमुई , 242 झाझा एवं 243 चकाई विधानसभा का नामांकन पत्रों की जांच प्रक्रिया मंगलवार को शांतिपूर्ण ढंग से पूरी कर ली गई ।
नामित निर्वाची कार्यालयों में अभ्यर्थियों और उनके प्रतिनिधियों की भारी भीड़ देखी गई । भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों के अनुरूप जांच कार्य पूर्ण पारदर्शिता के साथ संपन्न हुआ ।
संबंधित विधानसभा क्षेत्रों के निर्वाची पदाधिकारी एवं सहायक निर्वाची पदाधिकारियों ने प्रत्येक अभ्यर्थी के दस्तावेजों की बारीकी से समीक्षा की और आवश्यकतानुसार अभ्यर्थियों को दस्तावेज पूर्ण करने का अवसर भी दिया । हालांकि निर्धारित समय सीमा के बाद जिनके कागजात अधूरे पाए गए उनके नाम निर्देशन पत्र अस्वीकृत कर दिए गए ।
सिकंदरा विधानसभा 240 के निर्वाची पदाधिकारी सह एडीएम रविकांत सिन्हा ने बताया कि कुल 15 अभ्यर्थियों ने नाम निर्देशन पत्र दाखिल किया था । इनमें से राहुल कुमार , उमेश कुमार , रेणुका देवी , महादेव प्रसाद और ब्रह्मदेव पासवान इन 5 अभ्यर्थियों के पर्चे आवश्यक कारणों से अस्वीकृत कर दिए गए ।
अब चुनावी मैदान में 10 उम्मीदवार शेष हैं । जिसमें उदय रविदास , मनोज कुमार दास , उदय नारायण चौधरी , विनोद कुमार चौधरी , प्रफुल्ल कुमार मांझी , सुभाष चंद्र बोस , रामाधीन पासवान , संगीता पासवान , प्रियंका कुमारी और संतोष कुमार दास शामिल है ।
जमुई विधानसभा 241 के निर्वाची पदाधिकारी सह एसडीएम सौरव कुमार के अनुसार नंदकिशोर पासवान , उत्तम कुमार दास , महादेव कुमार राउत और दीना यादव इन चार अभ्यर्थियों का नामांकन पत्र महत्वपूर्ण वजहों से अस्वीकृत किया गया है । जहां से अब 12 प्रत्याशी मैदान में हैं।
जिसमें ओम प्रकाश यादव , रामाशीष यादव , महावीर यादव , सुशांत कुमार सिंह , अनिल प्रसाद साह , मो० शमशाद आलम , मो० समीर , रूपेश सिंह , श्रेयसी सिंह , संतोष कुमार यादव , अमरेंद्र कुमार अत्री और प्रमोद मिश्रा ।
झाझा विधानसभा 242 पर तैनात निर्वाची पदाधिकारी सह डीडीसी सुभाष चंद्र मंडल ने बताया कि सुषमा देवी , कपिलदेव मंडल , संतोष कुमार , आशा देवी और शशि राज उर्फ महेंद्र पासवान इन पांच प्रत्याशियों के नामांकन पत्र वांछित जानकारी के अभाव में अस्वीकृत हुए।
यहां से कुल 09 अभ्यर्थियों के नामांकन स्वीकृत हुए हैं। जिसमें अमरजीत कुमार सिंह , जय प्रकाश नारायण यादव , दामोदर रावत , शिवराज यादव , केदार कुमार मंडल , नीलेन्दु दत्त मिश्र , नेमो देवी , मो० इरफान और रविन्द्र यादव ।
चकाई विधानसभा 243 पर तैनात निर्वाची पदाधिकारी सह डीसीएलआर सुजीत कुमार ने जानकारी दी कि नीतू कुमारी , लाल बहादुर यादव और नंदू यादव इन तीन उम्मीदवारों के पर्चे आवश्यक सूचना के अभाव में अस्वीकृत हुए । जहां पर
अब 11 प्रत्याशी चुनावी दौड़ में हैं । जिसमें सावित्री देवी , पवन कुमार सिंह , सोशाना मुर्मू , राहुल कुमार , रंजीत कुमार वर्मा , अलाउद्दीन अंसारी , नरेश कुमार वर्मा , एलिजाबेथ सोरेन , सुमित कुमार सिंह , चंदन सिंह और संजय प्रसाद । ज्ञात हो कि चारों विधानसभा क्षेत्रों में कुल 59 नामांकन पत्रों की जांच की गई।
इनमें से 17 नामांकन पत्र अस्वीकृत किए गए , जबकि 42 अभ्यर्थियों के नामांकन वैध पाए गए । अब ये उम्मीदवार अपने अपने दलों या स्वतंत्र रूप से आगामी बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में अपनी किस्मत आजमाएंगे ।
निर्वाचन पदाधिकारियों ने बताया कि जांच कार्य पूर्ण पारदर्शिता के साथ किया गया और अस्वीकृति की सूचना संबंधित अभ्यर्थियों को विधिवत प्रदान कर दी गई । नाम वापसी की अंतिम तिथि 23 अक्टूबर निर्धारित की गई है ।
जिसके बाद प्रत्याशियों की अंतिम सूची प्रकाशित की जाएगी । इधर नामांकन जांच की प्रक्रिया पूरी होते ही जमुई जिले में राजनीतिक हलचल तेज हो गई है । भाजपा , कांग्रेस , जदयू , राजद और जनसुराज सहित विभिन्न दलों के प्रत्याशी अब प्रचार रणनीति तैयार करने में जुट गए हैं ।
जनता के बीच विकास योजनाएं , स्थानीय मुद्दे और नेतृत्व की विश्वसनीयता चुनावी चर्चा के केंद्र में हैं । ज्ञात हो कि जमुई जिले के चारों विधानसभा क्षेत्रों में मतदान 11 नवंबर को होगा , जबकि मतगणना 14 नवंबर को की जाएगी ।




















