तीस लीटर चुलाई शराब व बाइक सहित धंधेबाज धराया

तीस लीटर चुलाई शराब व बाइक सहित धंधेबाज धराया
बेतिया मैनाटांड़ संवाददाता अक्षय कुमार आनंद की रिपोर्ट
मैनाटांड़: स्थानीय पुलिस ने बाइक पर लदे भारी मात्रा में चुलाई शराब सहित धंधेबाज को धर दबोचा है।मैनाटाड़ थानाध्यक्ष शंभूशरण गुप्ता ने बताया कि सूचना मिली कि थाना क्षेत्र के भेड़िहरवा गांव के रास्ते नेपाल से बाइक पर शराब की खेप आने वाली है। तुरंत गश्त पर निकले जमादार जितेश कुमार को कारवाई के लिए निर्देशित किया गया।
पुलिस टीम भेड़िहरवा जा रही थी।तो उसी दौरान मैनाटाड़ बेतिया मुख्य पथ में मेला चौक से आगे एक बाइक सवार पुलिस को देख बाइक घुमा भागना चाहा।जिसे पुलिस बल के द्वारा पकड़ लिया गया। बाइक की तालाशी के दौरान बाइक पर लदे तीन पन्नी में तीस लीटर चुलाई शराब मिला।
तुरन्त शराब सहित होंडा साइन एसपी बाइक और धंधेबाज को गिरफ्तार कर लिया गया। शराब के साथ पकड़ा गया धंधेबाज थाना क्षेत्र के भेड़िहरवा गांव निवासी सरोज कुमार है।
थानाध्यक्ष ने बताया कि इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर शराब धंधेबाज सरोज कुमार को न्यायिक हिरासत में बेतिया भेज दिया गया है। थानाध्यक्ष ने बताया कि लोक आस्था का महापर्व छठ और विस चुनाव को देखते हुये सीमा पर गश्त तेज कर दिया गया है।




















