
बिहार में अबतक जो भी विकास हुआ, नरेन्द्र मोदी और नीतीश कुमार के ही राज में: – अमित शाह, गृह मंत्री
अमित शाह ने जन समूह से पूछा घुसपैठियों को भागना चाहिए कि नहीं ? लोगों ने ज़बाब में कहा हां, हां अवश्य …
ANA/Arvind Verma
खगड़िया। भारत सरकार के गृह मंत्री अमित शाह ने चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा नीतीश को बिहार के बेटे , बेटियों को बढ़ाने की चिंता है और लालू, सोनिया को सिर्फ न से अपने बेटे को ही बढ़ाना चाहते हैं। बिहार के बेटे , बेटियों की चिंता सिर्फ़ नरेन्द्र मोदी और नीतीश कुमार ही कर सकते हैं।
हमारी सरकार 20 वर्षों तक बिहार में और 11 वर्षों से केन्द्र में है, जिसमें चार आने का भी भ्रष्टाचार का आरोप नहीं है। दूसरी तरफ़ लालू राज में घायल ही घोटाला हुआ, आय से अधिक संपत्ति का घोटाला किया। “छोटे मियां तो छोटे मियां, बड़े मियां सुभान अल्लाह”। 12 लाख करोड़ का घोटाला किया।
उनलोगों का बिहार और केंद्र में भ्रष्टाचार का रिकॉर्ड है। इसलिए महालठबंधन बिहार का विकास कदापि नहीं कर सकता। केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने डबल इंजन की सरकार के दर्जनों उपलब्धियों को बारी बारी गिनाया और महिलाओं के हितकारी योजनाओं का जिक्र किया।
आगे उन्होंने कहा लालू जी 2004 से 2014 तक केंद्र में मंत्री रहे उन्होंने बिहार को मात्र 2 लाख 80 हज़ार रुपए दिए जबकि 11 वर्षों में हमारी सरकार ने 18 लाख 15 हज़ार करोड़ रुपए देने का काम किया। उन्होंने यह भी उपस्थित जन समूहों से पूछा घुसपैठियों को भागना चाहिए कि नहीं। लोगों का ज़बाब मिला हां, हां, अवश्य।




















