
करपी खेल मैदान में नहीं पहुँचे शांसद मनोज तिवारी
अरवल जिला ब्यूरो बिरेंद्र चंद्रवंशी की रिपोर्ट
वंशी. करपी खेल मैदान में एनडीए प्रत्याशी के पक्ष में भाजपा नेता सह शासंद मनोज तिवारी को नहीं आने से उपस्थित कार्यकर्ताओं में मायूस देखी गयी.करपी खेल मैदान में हैल्ली पैड बन कर तैयार था. मनोज तिवारी को एक झलक देखने सुनने के लिए काफी संख्या में क्षेत्र से एनडीए गठबंधन कार्यकर्ता जुटे हुए थे।
मंच पर सभी घटक दल के सभी जिला अध्यक्ष कुर्था विधानसभा प्रत्याशी पप्पू वर्मा तथा अरवल विधानसभा के प्रत्याशी मनोज शर्मा उपस्थित थे।




















