Wednesday 22/ 01/ 2025 

Dainik Live News24
मोटरसाइकिल एजेंसी में लगी भीषण आग,सैकड़ों बाइक जलकर हुआ खाक, आग बुझाने का प्रयास जारी8 टन रेत पर 10 फिट ऊंचे मुख्यमंत्री अपनी तस्वीर को देख नीतिश कुमार ने मधुरेंद्र संग खिंचवाई फोटोचम्पारण युथ ऑर्गेनाइजेशन के द्वारा मोतिहारी जिला के अलग अलग ब्लॉकों में किया गया कम्बल वितरणजिला स्कूल मोतिहारी के मैदान में कलस्टर स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का किया गया आयोजनडॉक्टर आरिफ़ कमाल ने फॉरेन मेडिकल ग्रेजुएशन परीक्षा में की सफलता प्राप्त, चिकित्सकों ने फूल माला से किया स्वागतपताही का अब होगा कायाकल्प, सुरक्षा व सुविधा के साथ बढ़ेंगे उपकरणडीएम ने वैशाली में निर्माणाधीन बुद्ध स्मृति स्तूप का किया निरीक्षणजिलाधिकारी के निर्देश पर लगा मुआवजा देने के लिए विशेष कैंप24 जनवरी को अरवल जिला मुख्यालय पर बिहार कुम्हार प्रजापति समन्वयक समिति करेंगे धरनायौन शोषण का करें विरोध मदद के लिए डीएलएसए है सदैव तत्पर: डॉ राजेश चंद्रा
देशबिहारराज्यरोहतास

दावथ प्रोजेक्ट विद्यालय एवं राम प्यार सिंह प्लस टू विद्यालय कवई में शिक्षा संवाद का हुआ आयोजन

रिपोर्ट चारोंधाम मिश्रा दावथ रोहतास

दावथ (रोहतास), प्रोजेक्ट बालिका उच्च विद्यालय दावथ की दसवीं वर्ग की छात्रा फरहत नाजमी ने कहा विषयवार शिक्षक नहीं होने ,खासकर उर्दू,अंग्रेजी के शिक्षक स्कूल में नहीं हैं।रजनी कुमारी ने वर्ग कक्ष के अभाव की तरफ ध्यान आकृष्ट कराया।बीडीओ कुमार अश्विनी ने कहा कि दो अतिरिक्त वर्ग कक्ष कुछ दिनों में बन जाएगा।एक छात्रा ने स्कूल के समय पर खेल मैदान में बाहरी लड़कों को खेलने पर रोक लगायी जाय,छात्राओं को परेशानी होती है।सीओ नवलकांत ने कहा कि बाहरी लड़कों को स्कूल समय पर खेलने से मना किया जाएगा।सानिया व नंदिनी ने स्कूल में फिजिकल शिक्षक नहीं होने की बात की,अनुमंडल कृषि पदाधिकारी मधुरेंद्र कुमार ने कहा शिक्षक की नियुक्ति हो रही है।शिक्षकों की व्यवस्था सरकार कर रही है।
अभिभावक निर्मल कुमार सिंह ने कहा कि छात्रा यदि नहीं समझ पाती है,दूसरी बार पुछने पर शिक्षिका छात्राओं को अपशब्द बोलती हैं।साथ ही पढ़ाने के समय मोबाइल चलाती है।सीओ ने बीईओ व एचएम को इस विषय पर जांच करने व सुधारने की बात कही।इसके पहले एचएम सुनिता कुमारी ने अतिथियों का फुल माला व अंगवस्त्र से स्वागत किया।कार्यक्रम में बीईओ आनंद किशोर सिंह ने साइकिल राशि,पोशाक राशि,बालिका प्रोत्साहन योजना,किशोरी स्वास्थ्य योजना,मुख्यमंत्री किशोरी स्वास्थ्य योजना,प्री मैट्रीक छात्रवृति योजना,स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना आदी की जानकारी दी।मौके पर पूर्व उप प्रमुख हरिहर राय,मुखिया चंदन कुमार,पूर्व मुखिया चंद्रमा यादव,शिक्षक सर्वग तिवारी,कौशलेश कुमार, अभिषेक कुमार, अजय कुमार, शिक्षिका पुनम कुमारी, रीना कुमारी उपस्थित थे। वही दूसरी तरफ राम प्यार सिंह, प्लस टू विद्यालय कवई में शिक्षा संवाद कार्यक्रम का अध्यक्षता प्राचार्य प्रमोद कुमार ने किया। जब की संचालन वरीय शिक्षक प्रेम प्रकाश ने किया। मौके पर रवि भूषण मिश्र, देवेन्द्र कुमार उपाध्याय, त्रिलोकी नाथ पाठक, बिमलेश कूमार, बिष्णु कुमार, प्रमोद कुमार, फुलबाबू प्रसाद, अविनाश कुमार पांडेय, कमलेश कुमार, राकेश बिहारी, इटवा बीबीसी राजेश यादव, धर्मेंद्र कुमार सिंह, सहित सैकड़ों छात्र छात्रा अभिभावक उपस्थित थे।

Check Also
Close