Thursday 26/ 12/ 2024 

Dainik Live News24
स्मार्ट मीटर का वरीयता समाप्त किया जाय,तथा 200 यूनिट बिजली फ्री दिया जाय:- अवधेश यादवकोआथ व्यापार मंडल द्वारा धान की खरीदारी शुरूएसटीएफ के नेतृत्व में मील संचालक पर प्राथमिकी दर्ज, लगा 2.17 लाख जुर्मानातिलकुट की खुशबू ने किया मकर संक्रांति के आगमन का आगाजहवन पूजन व विशाल भंडारा के साथ श्रीलक्ष्मी नारायण महायज्ञ संपन्नहृदया हेरिटेज स्कूल कैलानी के प्रिंसिपल अनुभव पाण्डेय हुये सम्मानितवसी अहमद बने कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेश उपाध्यक्षरेल महा प्रबंधक (GM) छत्रसाल सिंह किया कई स्टेशनों का विंडो निरीक्षणपटना से राजगीर एवं किऊल गया के बीच कई स्पेशल ट्रेने चलेंगीप्रगति यात्रा के दौरान शिवहर के मेसौढ़ा में विभिन्न विकास योजनाओं का किया शिलान्यास 
जमुईटॉप न्यूज़देशबिहारराज्य

13 मार्च से बलिया एक्सप्रेस का होगा ठहराव

जमुई जिला ब्यूरो बिरेंद्र कुमार की रिपोर्ट 

जमुई: सिमुलतला वासियों की बहुप्रतिक्षित मांग बलिया एक्सप्रेस की ठहराव सिमुलतला में 13 मार्च को विधिवत रूप से प्रारम्भ हो जायेगा। विदित हो सिमुलतला सिविल सोसाइटी के अध्यक्ष मुकेश कुमार सिंह एवं दैनिक यात्री मनोज कुमार यादव सिमुलतला में बलिया एवं बाघ एक्सप्रेस का ठहराव के लिए लगातार प्रयासरत थे।

इस हेतु माननीय रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव एवं माननीय सांसद जमुई चिराग पासवान को लगातार पत्राचार किया गया था। पूर्व रेलवे कोलकाता द्वारा जारी पत्र के अनुसार सिमुलतला में 13 मार्च से ठहराव की स्वीकृति प्रदान की गई है।13105अप सियालदह बलिया एक्सप्रेस अप दिशा में 19:42 आयेगी एवं 19:43 बजे प्रस्थान करेगी।

वही डाउन दिशा में 13106 डाउन बलिया सियालदह एक्सप्रेस शाम 17:01आयेगी एवं 19:02 बजे प्रस्थान करेगी। इस संबंध में जैसे ही रेल अधिकारी का पत्र जारी हुआ। सिमुलतला वासियों की ख़ुशी का ठिकाना नहीं रहा।मौके पर प्रदीप सिंह, मंगू सिंह सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे। जमुई सिमुलतला, मिनी शिमला मे बालिया एक्सप्रेस,13105/13106 का हुआ स्टॉपेज। सांसद चिराग पासवान से लोगों ने की मांग।

एक्सप्रेस का ठहराव 13 मार्च से 

जमुई के युवा सांसद चिराग पासवान ने सिमुलतला वासियों को लोकसभा चुनाव के पहले एक सौगात देने किया काम। सिमुलतला, टेलवा, समेत अन्य लोगों की जनता बहुत दिनों से बलिया सियालदाह एक्सप्रेस की बात जोह रही थीं।

अब उन सभी की मांग 13 मार्च से पूरी होने वाली है।
ये भी कहा जा सकता है कि होली पर्व पर, यहां की जनता को सांसद चिराग पासवान ने उपहार देने का काम किया है।

हजारों लोगों को मिलेगी सुबिधा, कई गांव, कई बस्तियों के लोगों के चेहरे पर मुस्कान आएंगी। बहु प्रतिक्षित मांग बलिया एक्सप्रेस की ठहराव सिमुलतला में 13 मार्च को विधिवत रूप से प्रारम्भ हो जायेगा। विदित हो सिमुलतला सिविल सोसाइटी के अध्यक्ष मुकेश कुमार सिंह एवं दैनिक यात्री मनोज कुमार यादव सिमुलतला में बलिया एवं बाघ एक्सप्रेस का ठहराव के लिए लगातार प्रयासरत थे।

इस हेतु माननीय रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव एवं माननीय सांसद जमुई चिराग पासवान को लगातार पत्राचार किया गया था। पूर्व रेलवे कोलकाता द्वारा जारी पत्र के अनुसार सिमुलतला में 13 मार्च से ठहराव की स्वीकृति प्रदान की गई है। 13105अप सियालदाह बलिया एक्सप्रेस अप दिशा में 19:42 आयेगी एवं 19:43 बजे प्रस्थान करेगी।

वही डाउन दिशा में 13106 डाउन बलिया सियालदह एक्सप्रेस शाम 17:01आयेगी एवं 19:02 बजे प्रस्थान करेगी। इस संबंध में जैसे ही रेल अधिकारी का पत्र जारी हुआ। सिमुलतला वासियों की ख़ुशी का ठिकाना नहीं रहा।मौके पर प्रदीप सिंह, मंगू सिंह , डॉक्टर दिलीप पंडित, सुधीर पंडित, आलोक राज,सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे।

Check Also
Close