Friday 27/ 12/ 2024 

Dainik Live News24
स्मार्ट मीटर का वरीयता समाप्त किया जाय,तथा 200 यूनिट बिजली फ्री दिया जाय:- अवधेश यादवकोआथ व्यापार मंडल द्वारा धान की खरीदारी शुरूएसटीएफ के नेतृत्व में मील संचालक पर प्राथमिकी दर्ज, लगा 2.17 लाख जुर्मानातिलकुट की खुशबू ने किया मकर संक्रांति के आगमन का आगाजहवन पूजन व विशाल भंडारा के साथ श्रीलक्ष्मी नारायण महायज्ञ संपन्नहृदया हेरिटेज स्कूल कैलानी के प्रिंसिपल अनुभव पाण्डेय हुये सम्मानितवसी अहमद बने कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेश उपाध्यक्षरेल महा प्रबंधक (GM) छत्रसाल सिंह किया कई स्टेशनों का विंडो निरीक्षणपटना से राजगीर एवं किऊल गया के बीच कई स्पेशल ट्रेने चलेंगीप्रगति यात्रा के दौरान शिवहर के मेसौढ़ा में विभिन्न विकास योजनाओं का किया शिलान्यास 
Crime Newsअरवलदेशबिहारराज्य

कूर्था पीएचसी के चिकित्सक रविकांत के इशारे पर चल रहा है निजी नर्सिंग: अवधेश

सरकारी पुर्जे पर मरीजों को लिखते हैं बाहरी दवा

अरवल जिला ब्यूरो बीरेंद्र चंद्रवंशी की रिपोर्ट 

कुर्था, सामुदायिक स्वस्थ्य केंद्र में पदस्थापित चिकित्सक डॉ रविकांत के द्वारा सरकारी पुर्जे पर मरीजो को लिखा जाता है बाहरी दवा कुर्था स्वस्थ्य केंद्र में मरीजो को बाहर से सुई से लेकर रुई तक खरीदना पड़ता है कुर्था स्वस्थ्य केंद्र में बाहरी दुकान से दवा खरीदने मे परेशान रहते हैं मरीज कुर्था स्वस्थ्य केंद्र में झोला छाप डॉक्टरों का लगा रहता है।

जमावड़ा उक्त बातें भाकपा माले के प्रखंड सचिव अवधेश यादव ने प्रेस ब्यान जारी कर कही साथ ही उन्होंने कहा की कुर्था स्वस्थ्य केंद्र में 8 चिकित्सक पदस्थापित हैं, उन्हीं में से एक हैं डॉ. रवि कांत जो पिजरावां उपस्वस्थ्य केंद्र में डयुटि लगाया गया है।

जहाँ वह यदा – कदा जाया करते है, तथा ज्यादा समय कुर्था के निजी क्लिनिक में समय देते है, तथा जब कभी कुर्था हास्पिटल में डयुटि लगाया जाता है, तो मरीजो को देखने के उपरांत सरकारी पुर्जा पर बाहरी दवा लिखा जाता है, मरीज स्वस्थ्य होने के ख्याल से बाहरी दवा को मोटी देकर खरीदते हैं।

यहाँ तक की मरीजो को सुई से लेकर रुई तक बाहर से हीं खरीदना पड़ता है,जबकि हास्पिटल में सरकारी दवा भरपूर मात्रा में उपलबध है,और सरकार का सख्त निर्देश है की मरीजो को बाहरी दवा सरकारी पुर्जा पर नहीं लिख जाय।

इसके वावजूद भी डॉक्टर रवि कांत सरकारी पुर्जा पर मरीजो को बाहरी दवा लिखते हैं,जिससे मरीजो को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है, और मरीज को परेशान करते रहते हैं, इतना हीं नहीं जिस दिन भी इनको हास्पिटल में डयुटि लगाया जाता है।

उस दिन हास्पिटल में बाहरी झोला छाप डॉक्टरों का जमावड़ा लगा रहता है, और मरीजो को बहला – फुसलाकर निजी क्लिनिक में इलायज कराया जाता है, और मरीजो से मोटी रकम वसूला जाता है, जिसमें कमीशन के वतौर नजराना के रूप डॉ रवि कांत को भी दिया जाता है।

तथा बाहरी क्लिनिक के द्वारा डॉ रविकांत को शराब और कवाव की भी ब्यवस्था किया जाता है, जब से डॉ रविकांत कुर्था स्वस्थ्य केंद्र में आयें हैं तब से झोला छाप डॉक्टरों का हॉस्पिटल में जमाबड़ा लगा रहता है,

जो हॉस्पिटल में लगे सीसीटीबी . कैमरा के फुटेज में देखा जा सकता है, मैं दावे के साथ कह सकता हूँ की गोखुलपुर, शाहगंज, कोनी, नादौरा आदि ऐसे दर्जनों गाँव है जहाँ के मरीजो को सरकारी पुर्जा पर बाहरी दवा लिखा गया है।

हम जिला पदाधिकारी वर्षा सिंह,अरवल सिविल सर्जन राय कमलेश नाथ सहाय से मांग करता हूँ, कि इसको बारीकी से जांच किया जाय, और ऐसे भ्रस्ट और गरीब मरीजो को खून चुसने वाला डॉ के ऊपर कार्यवाई किया जाय। वही संबंध में पूछे जाने पर डॉ0 रविकांत ने बताया कि यह आरोप बिल्कुल निराधार है।

Check Also
Close