शॉर्ट सर्किट से आग लगने से तीन कट्ठा खेत की गेहूं का फसल जलकर राख
बेतिया मैनाटांड संवाददाता अक्षय कुमार आनंद की रिपोर्ट
मैनाटाड़: इनरवा थाना क्षेत्र के खमिहा गांव के सरेह में शॉर्ट सर्किट से आग लगने से तीन कट्ठा गेहूं का फसल जलकर राख हो गया।
जिस खेत में लगे गेहूं की फसल जलकर राख हुई है वह खेत इनरवा बाजार गांव निवासी अच्छेलाल साह का है। लोग जब तक पहुंचते और आग पर काबू पाते तब तक आग की लपटे विकराल हो गया था।
लोगों ने इसकी सूचना भंगहा थाना में स्थित अग्निशमन यंत्र के अधिकारियों को दिया। मौके पर पहुंची अग्निशमन यंत्र तथा ग्रामीणों के सहयोग से फसल में लगे आग पर काबू पाया गया।
तब तक तीन कट्ठा खेत में लगा गेहूं का फसल जलकर राख हो गया। अग्नि पीड़ित अच्छेलाल साह ने बताया कि उसके खेत की तरफ से होते हुए एसएसबी कैंप में बिजली का कनेक्शन गया है, और उसी बिजली के नीचे कुछ वृक्ष है।
जिस वृक्ष मे बिजली के तार के हवा पर स्पर्श मे आने पर आग उत्पन्न हो गया तथा ऊपर से गिरी आग की चिंगारी से गेहूं की फसल में आग लग गई और देखते-देखते तीन कट्ठा फसल जलकर राख हो गया।
यह तो संयोग अच्छा था कि आग पर काबू पा लिया गया नहीं तो स्थिति भयावह हो सकता था।वही समाज सेवी अजय कुमार ने पीड़ित परिवार के लिए मुआवजे की मांग प्रशासन से की है।