Saturday 08/ 02/ 2025 

Dainik Live News24
देश के विकास में बेटियों की योगदान किसी बेटे से कम नहीं: महामंत्रीप्रगती यात्रा में मुख्यमंत्री ने जमुई को दिये 890 करोड़ की सौगातचित्रकार कौशलेश पांडेय रविवार को होंगे आरंभ सम्मान से सम्मानितरविवार को होगा अति पिछड़ा वर्ग चेतना मंच का बैठकगुरु के बिना जीवन अधूरा: त्याजी जी महाराजनेपाल काम करने गए मजदूर की सड़क हादसे में मौतनोखा प्रखंड मुख्यालय पर पहुँची डीएम, स्थानित जनप्रतिनिधियों के साथ की समीक्षा बैठकहिमालया किडजी पब्लिक स्कूल आदमापुर सासाराम में सांस्कृतिक कार्यक्रम का हुआ आयोजनफॉरेस्टर और सिपाही का शराब पीते वीडियो वायरलबेटे ने किया ऐसा कुकर्म, अब वृद्ध पिता को भोगनी पड़ रही है उसकी सजा, जाने क्या है मामला
बिहारराज्यवैशाली

सोच में बदलाव लाएं, बच्चों को शोषण से बचाएं: डीएम वैशाली 

वैशाली संवाददाता प्रभंजन कुमार की रिपोर्ट 

  • कार्यशाला बाल कल्याण पुलिस पदाधिकारी के लिए उपयोगी : एसपी
  • बाल कल्याण पुलिस पदाधिकारी को दिया गया किशोर न्याय अधिनियम का प्रशिक्षण

हाजीपुर, किशोर न्याय (बालकों की देखरेख एवं संरक्षण) अधिनियम 2015 तथा बिहार किशोर न्याय (बालकों की देखरेख एवं संरक्षण) नियमावली 2017 में निहित प्रावधानों के अनुपालन एवं उसमें आ रही असुविधाओं को देखते हुए वैशाली जिला के सभी थाना में पदस्थापित बाल कल्याण पुलिस पदाधिकारियों का एक दिवसीय प्रशिक्षण सह कार्यशाला का आयोजन आज जिला परिषद सभागार, हाजीपुर में किया गया।

कार्यशाला का उदघाटन जिला पदाधिकारी श्री यशपाल मीणा और पुलिस अधीक्षक श्री हर किशोर राय द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया ।

इस अवसर पर जिला पदाधिकारी ने हम अपनी सोच में बदलाव लाकर ही एक अच्छा समाज का निर्माण कर सकते हैं।

उन्होंने कहा कि बच्चियों के साथ बच्चों का भी शोषण होता है। बच्चे कल के भविष्य हैं। इसलिए इनका संरक्षण और विकास आवश्यक है। कहा कि हम लोगों के सामूहिक प्रयास से बाल शोषण को रोका जा सकता है।

उन्होंने निर्देश दिया कि आवासीय विद्यालयों में निगरानी और जागरूकता कार्यक्रम चलाएं, ताकि बच्चों के शोषण के मामलों में कमी आ सके।

पुलिस अधीक्षक ने प्रशिक्षण में जिला के विभिन्न थानों से आए बाल कल्याण पुलिस पदाधिकारी को निर्देश दिया कि वे बच्चों की हित में पूरी गंभीरता के साथ प्रशिक्षण लें।

उन्होंने किशोर न्याय नियमों की विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि बच्चों का विशेष संरक्षण हमारा दायित्व है। पुलिसकर्मी बच्चों के सामने सिविल ड्रेस में ही जाए।

प्रशिक्षण हेतु रिसोर्स पर्सन के रूप में पुलिस उपाधीक्षक (मुख्यालय) श्री अबु जफर इमाम, यूनिसेफ के श्री अजय कुमार, श्री शाहिद जावेद, मिरेकल फाउंडेशन पटना के श्री दीपक कुमार सिंह तथा श्री सुधीर कुमार शुक्ल थे।

सहायक निदेशक जिला बाल संरक्षण इकाई ने बताया कि प्रशिक्षण में बाल संरक्षण से संबंधित अन्य बिंदुओं तथा कार्यालय के अधीन संचालित योजनाओं के संबंध में भी चर्चा की गई । इसके अलावे कानूनी तरीके से दत्तक ग्रहण पर भी चर्चा की गई ।

कार्यक्रम में अपर समाहर्ता बिनोद कुमार सिंह, उप विकास आयुक्त श्री शम्स जावेद अंसारी, जिला जन संपर्क पदाधिकारी नीरज ,पुलिस उपाधीक्षक (मुख्यालय) सह नोडल पदाधिकारी, विशेष किशोर पुलिस इकाई,

सहायक निदेशक, जिला बाल संरक्षण इकाई, बाल संरक्षण पदाधिकारी किशोर न्याय परिषद के सदस्य, बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष एवं सदस्य, विशिष्ट दत्तक ग्रहण संस्थान के समन्वयक तथा जिला बाल संरक्षण इकाई के सभी कर्मी उपस्थित रहे।

Check Also
Close