Tuesday 29/ 04/ 2025 

Dainik Live News24
वैभव सूर्यवंशी को सीएम नीतीश कुमार ने किया सम्मानितमादक पदार्थों के अवैध व्यापार एवं इसके सेवन के विरुद्ध नियमित छापामारी करें:- डीएम मोतिहारीदानापुर मंडल संसदीय समिति की बैठक का हुआ आयोजन, जमुई के सांसद अरुण भारती समेत अन्य सांसद एवं उनके प्रतिनिधि हुए शामिलश्रीमद् भागवत कथा जीवन का सार: विनोद व्यास जी महाराजदावथ प्रखंड के सुन्दर में रुद्र महायज्ञ को लेकर निकाली गई जल यात्राशिवहर लोकसभा के पूर्व प्रत्यासी सुधीर सिंह के निधन से शोक की लहरस्वस्थ जीवन के लिए हर्बालाइफ चेकअप कैंप का आयोजनप्राण प्रतिष्ठा को लेकर निकाली गई कलश शोभा यात्राहनुमत प्राण प्रतिष्ठाण के उपरांत वस्त्र वितरण समारोहभाकपा – माले का 57वी स्थापना दिवस कुर्था के विभिन्न गांव में मनाया गया
पुरस्कार

प्रखंड स्तरीय खेलखुद प्रतियोगिता में बच्चों ने किया प्रतिभा का प्रदर्शन

मोतिहारी से संतोष राउत की रिपोर्ट 

पताही प्रखंडस्तरीय दो दिवसीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन नेहरु युवा केंद्र की ओर से किया गया। पताही प्रखंड मुख्यालय स्थित रुपनी चौक स्थित एसआरएच कैंब्रिज वर्ल्ड स्कूल परिसर में आयोजित प्रतियोगिता में बड़ी संख्या में बालक व बालिकाओं ने भाग लिया।

प्रतियोगिता में वॉलीबॉल, दौड़ 100 व 200 मीटर, कब्बड्डी, बैडमिंटन, फुटबॉल आदि खेल शामिल थे।

इससे पहले प्रतियोगिता का उद्घाटन स्कूल चेयरमैन ई. संजय कुमार, एनवाकेएस जिला युवा अधिकारी स्वरूप सर, स्कूल प्रिंसिपल डॉ ज्योत्स्ना, राष्ट्रीय स्वयं सेवक संजय कुमार, परसौनी कपूर पंचायत मुखिया डॉ ललन सहनी, पताही थाना दरोगा अखिलेश कुमार सिंह के संयुक्त रुप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया।

उन्होंने अपने संबोधन में शिक्षा के साथ खेल को महत्वपूर्ण बताया प्रतियोगिता जिला युवा अधिकारी स्वरूप देशभ्रतार सर के दिशा निर्देशन में संपन हुआ।

खेल का उद्देश्य ग्रामीण परिवेश के बच्चों को आगे बढ़ाना था। चेयरमैन ई संजय कुमार ने बताया की खेलेंगे बच्चे तो आगे बढ़ेंगे बच्चें।

मौके पर आईटी प्रबंधक संतोष राउत, विनायक सिंह, हिमांशु सिंह, स्पोर्ट टीचर चंदा कुमारी, नवीन सैबा, रोहित कुमार आदि थे।

Check Also
Close