Sunday 08/ 09/ 2024 

Dainik Live News24
पटना हाई कोर्ट के निरीक्षण जज ने मंदिर परिसर में किया पूजा अर्चनासदर अस्पताल अरवल में रोगियों के साथ दुर्वाब्यहार किया जाता: उमेश पासवान अखिल विश्व गायत्री परिवार युवा इकाई जहानाबाद के द्वारा हुआ वृक्षारोपण कार्यक्रमप्रीपेड स्मार्ट मीटर के खिलाफ आज कुरथाबंद सफल रहा, बिजली उपभोक्ता संघ कुर्थाप्राचीन श्री राम जानकी मंदिर दावथ मे धूम धाम से मनाई भगवान श्रीकृष्ण की बरहीNEET UG.. कांउसिलिंग 9 सितंबर से,19 को आवंटित होंगी सीट्सविशेष भूमि सर्वेक्षण को लेकर किसी रैयत को भ्रमित या परेशान होने की जरूरत नहीं:- अंचलाधिकारी सौरभ कुमारजिलाधिकारी राकेश कुमार ने सुनी जनता की फरियाद, 24 से अधिक पहुंचे फरियादीगिद्धौर के सेवा रजक टोला में एक घर मे लगी आग, अगलगी में पांच लाख रुपये का सामान जलकर हुआ राखएसएसबी चरका पत्थर के द्वारा क्रिकेट मैच का आयोजन
अरवलटॉप न्यूज़देशबिहारराज्य

रामलला के प्राण प्रतिष्ठा पर चंद्रवंशी समाज ने निकाला भव्य शोभा यात्रा

अरवल जिला ब्यूरो वीरेंद्र चंद्रवंशी की रिपोर्ट

कुर्था, स्थानीय प्रखंड क्षेत्र के बारा पंचायत अंतर्गत पन्तित गांव में अयोध्या में प्रभु श्री राम का मंदिर में हुए प्राण प्रतिष्ठा को लेकर चंद्रवंशी नेता कौशल चंद्रवंशी के नेतृत्व में भव्य शोभा यात्रा निकाली गई जो बड़ा पंचायत के पंथित मठिया पंच तीर्थ धाम समेत विभिन्न गांव में होते हुए पुनपुन नदी के पावन तट पर पहुंचा इस मौके पर शोभा यात्रा में शामिल लोग भगवान श्री राम का जय घोष लग रहे थे शोभा यात्रा के दौरान दर्जनों लोग हाथों में भगवा झंडा लेकर प्रभु श्री राम के आगमन पर जमकर खुशियां मना रहा था इस मौके पर चंद्रवंशी नेता कौशल चंद्रवंशी ने कहा कि सनातन धर्म लंबियों के आज बड़े ही खुशी का दिन है चुकी 500 साल बाद प्रभु श्री राम झोपड़ी से महल में विराजमान हो रहे हैं इस खुशी में हमारे समाज के लोग पूरी तरह से एकजुट होकर रामलाल के प्राण प्रतिष्ठा का खुशियां मना रहा है हालांकि उन्होंने कहा कि संध्या में पंच तीर्थ धाम में दीप यज्ञ का भी आयोजन किया गया है जहां हजारों दीप प्रज्वलित कर प्रभु श्री राम के आगमन का खुशियां मनाएंगे इस मौके पर विजय चंद्रवंशी राम इकबाल ठाकुर बनेश्वर चंद्रवंशी डब्लू चंद्रवंशी बृजनंदन भगत महंत चितरंजन चंद्रवंशी विशाल चंद्रवंशी परशुराम सिंह अमित कुमार चंद्रवंशी गोलू कुमार चंद्रवंशी विपिन कुमार रोबिन कुमार छोटू कुमार चंद्रवंशी समेत दर्जनों की संख्या में चंद्रवंशी समाज के लोग शामिल थे।

Check Also
Close