Monday 28/ 04/ 2025 

Dainik Live News24
दावथ प्रखंड के सुन्दर में रुद्र महायज्ञ को लेकर निकाली गई जल यात्राशिवहर लोकसभा के पूर्व प्रत्यासी सुधीर सिंह के निधन से शोक की लहरस्वस्थ जीवन के लिए हर्बालाइफ चेकअप कैंप का आयोजनप्राण प्रतिष्ठा को लेकर निकाली गई कलश शोभा यात्राहनुमत प्राण प्रतिष्ठाण के उपरांत वस्त्र वितरण समारोहभाकपा – माले का 57वी स्थापना दिवस कुर्था के विभिन्न गांव में मनाया गयाकाव्य हिंदुस्तान अंतरराष्ट्रीय साहित्य समूह में भाग लेंगे अजीत कुमार चंद्रवंशीझाझा मानव सेवा संघ के सदस्यों ने जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादियों द्वारा हिन्दूओ की हत्या किए जाने पर, मृतकों की आत्मा की शांति के लिए की ईश्वर से प्रार्थनाइस गर्मी की छुट्टी पर रेलवे दे रही कमाल की स्पेशल सौगातरमपुरवा में आग लगने से हजारों की संपत्ति खाक
टॉप न्यूज़देशप्रौद्योगिकी

जमुई जिला फोटोग्राफर एसोसिएशन के अध्यक्ष बने धर्मेंद्र कुमार, लोगों ने दी बधाई

जमुई जिला फोटोग्राफर एसोसिएशन के अध्यक्ष बने धर्मेंद्र कुमार, लोगों ने दी बधाई

जमुई जिला ब्यूरो वीरेंद्र कुमार की रिपोर्ट

जमुई, जिला फोटोग्राफर एसोसिएशन के अध्यक्ष पद पर शिव शक्ति मिक्सिंग लैब स्टूडियो के ओनर धर्मेंद्र कुमार निर्विरोध निर्वाचित हुए। जबकि उपाध्यक्ष पद पर प्रवीण कुमार सम्राट मिक्सिंग लैब, सचिव सनोज पंडिन्त राजा स्टूडियो, उप सचिव यू सी स्टूडियो अमित सिंह,कोषाध्यक्ष राजनंदन भवानी स्टूडियो को सर्वसम्मति से बनाया गया। इसके बाद एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष गोपाल बर्नवाल द्वारा नए अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार को पदभार सौप गया। धर्मेंद्र कुमार को जिला फोटोग्राफर एसोसिएशन के अध्यक्ष चुने जाने के बाद जमुई जिला के फोटोग्राफरों और स्टूडियो मालिकों में खुशी की लहर देखने को मिली। मौके पर नवनिर्वाचित अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि जमुई जिला फोटोग्राफर एसोसिएशन सदैव फोटोग्राफरों और स्टूडियो मालिकों के हित के लिए कार्य करेगी। जिले के सभी फोटोग्राफरों को आई कार्ड प्रदान किया जाएगा। जिससे वे संगठित होकर बिना किसी समस्या के कार्य कर सके। इसके साथ ही स्टूडियो मालिकों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है, जिस पर संगठन की बैठक बुलाकर स्टूडियो मालिकों की समस्याओं को भी सुलझाया जाएगा। मौके पर जिले भर के स्टूडियो संचालक और फोटोग्राफर मौजूद रहे।

Check Also
Close