अक्षत और निमंत्रण कार्ड पाकर धन्य मान रहे आदर्श ग्राम बटिया के लोग
अक्षत और निमंत्रण कार्ड पाकर धन्य मान रहे आदर्श ग्राम बटिया के लोग
सोनो जमुई संवाददाता चंद्रदेव बरनवाल की रिपोर्ट
सोनो ब्लॉक छेत्र अंतर्गत पड़ने वाले सभी 19 पंचायतों के 18 पंचायत में चलाए गए अच्छत कलश वितरण कार्यक्रम के बाद सोमवार को आदर्श ग्राम बटिया में आर एस एस के सदस्य धर्मेंद्र कुमार बरनवाल के नेतृत्व में डोर टु डोर सभी के घरों में जाकर अयोध्या धाम से आए पुजित अच्छत ओर निमंत्रण कार्ड तथा श्रीराम मंदिर का चित्र ओर आमंत्रण पत्र वितरण किया गया । वितरण के दौरान लोगों को यह संदेश दिया गया है कि आगामी 22 जनवरी को अयोध्या धाम में भगवान श्रीराम का प्राण प्रतिष्ठा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के द्वारा भव्य तरिके से किया जा रहा है । जिस कारण देश भर के लोग 22 जनवरी को सभी मंदिरों और अपने अपने घरों में पुजा पाठ , भजन कीर्तन एवं दीपक जलाकर हर्षोल्लास पूर्वक दिपावली मना रहे हैं । लिहाजा आप लोगों ने भी अपने अपने घरों ओर आस पास के मंदिरों में जाकर पुजा पाठ , भजन कीर्तन , हवन यज्ञ के साथ दीपक जलाकर उत्सवी माहौल में खुशियां मनायें । अच्छत सामग्री का वितरण सोमवार को दहियारी पंचायत अंतर्गत बटिया बाजार के अलावा , बरसोतिया , भेड़िया से शुभारंभ कर दहियारी , कोरियासार , खेरा लेवाड़ , तेलियादह , महतोडीह , जिरहोलिया , बदगामा सहित अन्य गांवों में किया जाएगा । इधर अयोध्या धाम से आए पुजित अच्छत ओर अन्य सामग्री पाकर बटिया बाजार के लोग अपने को धन्य महसूस कर रहे हैं । अच्छत सामग्री वितरण मे समाज सेवी सह डॉ खागेश्वर प्रसाद गुप्ता , साहु समाज के प्रखंड अध्यक्ष देवेंद्र प्रसाद गुप्ता , आर एस एस ईकाई सोनो के सदस्य धर्मेंद्र कुमार बरनवाल के अलावा निखिल बरनवाल , मौनु बरनवाल , दीपक कुमार बरनवाल आदि लोग शामिल थे ।