Friday 02/ 05/ 2025 

Dainik Live News24
जातिगत जनगणना कराएगी मोदी सरकार, केंंद्रीय कैबिनेट का फैसलामण्डल रेल प्रबंधक (DRM) जयंत चौधरी ने 21 सेवा निवृत कर्मचारियों को दी भावभीनी विदाईSSB चरका पत्थर ने लगाया नि: शुल्क हैल्थ शिविर, चार दर्जन मरिजों का किया गया मुफ्त इलाजश्रीमद् भागवत कथा श्रवण से अंतःकरण शुद्ध हो जाता है:- दीपशरण जी महाराजभगवान बलभद्र (श्री कृष्ण के अग्रज) एवं माता रेवती के विवाहोत्सव पर हुआ पूजन कार्यक्रमकांग्रेस नेता की पत्नी का चौथी पुण्य तिथि पर श्रद्धांजलि सभा आयोजितगायत्री नगर कुर्था में 24 कुंडीय गायत्री महायज्ञ एवं गायत्री माता, दुर्गा माता एवं लक्ष्मी माता के मूर्ति के प्राण प्रतिष्ठा समारोहवैभव सूर्यवंशी को सीएम नीतीश कुमार ने किया सम्मानितमादक पदार्थों के अवैध व्यापार एवं इसके सेवन के विरुद्ध नियमित छापामारी करें:- डीएम मोतिहारीदानापुर मंडल संसदीय समिति की बैठक का हुआ आयोजन, जमुई के सांसद अरुण भारती समेत अन्य सांसद एवं उनके प्रतिनिधि हुए शामिल
झारखण्‍डटॉप न्यूज़मनोरंजन

बॉलीवुड स्टार किस्सू राहुल ने इटखोरी महोत्सव में किया जबरदस्त प्रदर्शन मनोरंजित होकर झूम उठा पूरा इटखोरी

ब्यूरो रिपोर्ट बिरेंद्र कुमार 

रांची,बॉलीवुड अभिनेता किस्सु राहुल झारखंड के चतरा ज़िला में राजकीय इटखोरी महोत्सव में शामिल होने आए थे। किस्सु राहुल को अपने बीच देख कर दर्शकों में एक अलग उत्साह देखने को मिल रहा था!किस्सु राहुल चतरा पहुँचते ही सबसे पहले माता भद्राकाली की दर्शन कर पूजा अर्चना कर झारखण्ड के लोगो के ख़ुशहाली और विकास की कामना किए! उसके बाद साल में महोत्सव में साहिल हुए!

किस्सु राहुल के आते ही पूरे महोत्सव का स्वरूप बदल गया। लोगों का आकर्षण और लोगों का जोश देखने लायक था। किस्सु राहुल का पहला प्रस्तुति झारखण्ड पुलिस के वीर जवानों को समर्पित था! उसके बाद सदाबहार बॉलीवुड के अलग-अलग गाने अपना प्रस्तुति दिये ! हज़ार की भीड़ में लोग मोबाइल फ़ोन की लाइट लगा के प्रस्तुति का आनन्द ले रहे थे और किस्सु राहुल का स्वागत पूरे जोश के साथ कर रहे थे! लोगो का इतना प्यार और उत्साह देख के! किस्सु राहुल ने भी लोगो का आभार व्यक्त किया।

किस्सु राहुल को चतरा सांसद श्री सुनील सिंह एवम् चतरा उपयुक्त अबू इमरान एसपी चतरा राकेश रंजन के द्वारा सॉल और स्मृति चिन्ह देखकर सम्मानित किया गया।किस्सू राहुल अपने अभिनय से बॉलीवुड में अपनी एक अलग पहचान बनाई है।अब तक किस्सु राहुल जी की 6 फ़िल्में रिलीज़ हो चुकी है!

जिसमें बॉलीवुड और क्षेत्रीय फिल्म है! किस्सु राहुल काफी सारे विज्ञापन फिल्मों में भी नजर आ रहे है! उनकी आने वाली फ़िल्मो में -किक लगा दे इंडिया, तुम बिन जी ना सकेंगे सनम! इसके साथ साथ और भी कई फ़िल्मो और वेब सीरीज की शूटिंग चल रही हैं!

Check Also
Close