रोहतास दावथ संवाददाता चारोंधाम मिश्रा की रिपोर्ट
दावथ (रोहतास)बच्चों को सामरिक एवं राष्ट्रीय महत्व की जानकारी देने के लिए प्रखड अंतर्गत प्रोजेक्ट बालिका प्लस टू विद्यालय दावथ, रामप्यार सिंह, प्लस टू विद्यालय कवई के छात्र छात्राओं को पटना, एव मां मुंडेश्वरी, तारा चंडी धाम सासाराम के लिए परिभ्रमण दल सोमवार को रवाना हो गए।
विद्यालय के प्रधानाध्यापक कौशलेश कुमार एवं प्रमोद कुमार सिंह,के नेतृत्व में निकले इस परिभ्रमण दल को प्रधानाध्यापक ने हरी झडी दिखाकर रवाना किया।
प्रोजेक्ट बालिका प्लस टू विद्यालय के प्रधानाचार्य कौशलेश कुमार ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रमों से बच्चों में मानसिक विकास होता है। उन्होंने कहा कि बच्चों के अंदर कई तरह की उत्सुकता छिपी होती है।
जिसे इस तरह के भ्रमण से दूर किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि परिभ्रमण दल में 30 छात्रा शामिल है। जो विभिन्न स्थानों का भ्रमण करेंगे। इस दल मे अभिषेक कुमार अजीत कुमार मौर्य, महेश राम रीना कुमारी ,पूनम कुमारी ,सरिता सौरभ, वर्षा बिजलानी शामिल थी।
वही राम प्यारी सी प्लस टू विद्यालय के प्रधानाचार्य प्रमोद कुमार सिंह ने कहा कि परिभ्रमण से ऐतिहासिक जगह की बारे में जानकारी प्राप्त होती है जिससे बच्चों का बौद्धिक और मानसिक विकास होता है परिभ्रमण दल के साथ परमानंद कुमार, ज्योति प्रकाश सिंह,प्रेम प्रकाश सहित कई शिक्षक रवाना हुए।