Tuesday 14/ 01/ 2025 

Dainik Live News24
गुरु तुल्य प्रधानाध्यापक अवध बिहारी त्रिपाठी की श्रधांजलि सभा का आयोजनवंशी गांव के आदर्श क्रिकेट क्लब के मेम्बर रवि कुमार का सड़क दुर्घटना में दिल्ली में हुई मौतविवेकानंद जी युवाओं के प्रेरणास्रोत:- संतोष पटेलमोतिहारी सदर अस्पताल में डाॅ० गोपाल ने जरूरतमंदो बीच किया कंबल का वितरणरेल प्रबंधक (DRM) जयंत चौधरी के निर्देश पर दानापुर मण्डल के अधिकारियों ने अप्रवासी भारतीयों का किया भव्य स्वागतभाजपा कार्यकर्ताओं के द्वारा जिलाध्यक्ष को हुआ भव्य स्वागत14 जनवरी को ही मनेगा मकर संक्रांति का त्यौहारनोखा प्रखंड प्रमुख के अध्यक्षता में बैठक हुई आयोजित, मुखिया संघ ने किया विरोधतेरह जनवरी को भलुनी धाम में भाजपा का समरसता भोज का होगा आयोजनडी एस पी ने किया दावथ थाना का औचक निरीक्षण
अरवलबिहारराज्य

आगामी 24 जनवरी को जननायक कर्पूरी ठाकुर जी की जयंती को लेकर जनसुराज की बैठक संपन्न

अरवल जिला ब्यूरो बिरेंद्र चंद्रवंशी की रिपोर्ट 

स्थानीय, राजेंद्र पुस्तकालय जहानाबाद में जन सुराज के बैनर तले भारत रत्न, जननायक कर्पूरी ठाकुर जी के जयंती पर आगामी 24.01.25 के पटना में मिलन स्कूल में मनाया जाने पर एक मीटिंग का आयोजन किया गया।

जिसकी अध्यक्षता वार्ड नंबर 22 के वार्ड सदस्य, जहानाबाद के प्रकाश कुमार के द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रोo रामबली सिंह चंद्रवंशी थे।

प्रोफेसर रामबली सिंह चंद्रवंशी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि जननायक कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न मिला उनको हम लोग सम्मान करते हैं।

उन्होंने यह भी कहा कि 24 जनवरी को मिलर स्कूल, पटना में भारी से भारी संख्या में उपस्थित होकर अति पिछड़ा को पहचान बनाए।

इस सभागार में प्रदेश जनता दल यूनाइटेड के सचिव मोo खालिक अंसारी, जिला कार्यकारिणी सदस्य राजद अरवल के मोहम्मद जफिर साह एवं प्रदेश महासचिव हम पार्टी अरवल के मुन्ना कुमार चंद्रवंशी ने जन सुराज पार्टी में सदस्यता ग्रहण किया।

सभी सदस्यों को प्रकाश कुमार ने स्वागत किया। उन्होंने कहा कि नए सदस्यों को आने से हमारी पार्टी और मजबूत हो गई है।

इस मौके पर उपस्थित जन सुराज पार्टी के कोर कमेटी के सदस्य अनिल कुमार एवं कर्पूरी जयंती के संयोजक अरवल और जहानाबाद के नरेश शर्मा भी उपस्थित थे।

नरेश शर्मा ने कहा कि जननायक कर्पूरी दिवस मिलर स्कूल पटना में मनाया जा रहा है उसमें हम लोग भारी से भारी संख्या में जहानाबाद और अरवल जिला से लोग चले, सभी को व्यवस्था दिया जाएगा।

इस मौके पर उपस्थित अवधेश कुमार चंद्रवंशी, वीरेंद्र कुमार चंद्रवंशी, जगदीश प्रसाद, उमेश प्रसाद, देवेंद्र कुमार चंद्रवंशी, नरेंद्र कुमार चंद्रवंशी, राकेश कुमार, संजय कुमार चंद्रवंशी, राजेश कुमार चंद्रवंशी, पप्पू कुमार, दीनानाथ प्रसाद चंद्रवंशी, मुकेश कुमार चंद्रवंशी, विकाश कुमार चंद्रवंशी, संजय कुमार चंद्रवंशी एवं नंदू चंद्रवंशी इत्यादि लोग मौजूद रहे।

Check Also
Close