Thursday 16/ 01/ 2025 

Dainik Live News24
डिप्टी कमिश्नर की जांच में हुआ खुलासा अपर आयुक्त प्रशासन वाराणसी मंडल वाराणसी सुभाष चंद्र यादव का एक चौंकाने वाली घटना सामने आईग्यारह लाख रूपये मूल्य के गांजा के साथ एक तस्कर धराया, दूसरा भागामकर संक्रांति के अवसर पर पंच पहड़ी गाँव में महा प्रसाद खिचड़ी का वितरणदावथ: मरम्मति कार्य को लेकर गुरुवार को विद्युत आपूर्ति रहेगी बाधितहर्षोल्लास के साथ मनाया गया मकर संक्रांति त्यौहारजनता ट्रॉफी क्रिकेट टूर्नामेंट के उद्घाटन मैच में सिवान की महिला टीम विजयीराजनीति में युवाओं का दखल जरूरी, मित्र मेला सह मकर संक्रांति मिलन समारोहएसपी ने पुरूषोत्तमपुर थाने का किया निरीक्षण, दिए आवश्यक निर्देशसमाजसेवी पिंटू दूबे ने गरीब एवं असहाय के बीच कंबल का किया वितरणकार्यकर्ता ही पार्टी के रीढ़ होते हैं: – जय कुमार सिंह
पटनाबिहारराज्य

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने रेलवे बोर्ड से वीडियों कांफ्रेंसिंग के माध्यम से बजट 2024-25 के रेल पर आधारित संवाददाता सम्मेलन को किया संबोधित

2,62,200 रिकॉर्ड राशि उपलब्ध कराने पर रेल का विकास तेज गति से होगा

बिहार राज्य संवाददाता बीरेंद्र कुमार की रिपोर्ट 

  • पिछले साल लगभग 700 करोड़ यात्रियों ने रेल में सफर किया।
  • बिहार में रेल के विकास के लिए जहां 2004 से 2014 में 1132 करोड़ रूपए का आवंटन हुआ था उसको बढ़ाकर मोदी सरकार ने।
  • 10 हजार करोड़, से भी ज्यादा कर दिया गया है।

अश्विनी वैष्णव माननीय रेल मंत्री, भारत सरकार द्वारा रेलवे बोर्ड से वीडियों कांफ्रेंसिंग के माध्यम से बजट 2024-25 के रेल पर आधारित संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया गया ।

उन्होंने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा भारतीय रेलवे हेतु रिकॉर्ड धनराशि रूपये 2,62,200 करोड़ आवंटित की गयी है।

उन्होंने इस अवसर पर विभिन्न राज्यों के लिए रेलवे हेतु आवंटित धनराशि से अवगत कराया ।

माननीय रेल मंत्री ने कहा कि जहां 2009-14 के मध्य औसतन प्रतिवर्ष 60 से 65 किमी नई लाइन का निर्माण होता था वहीं 2014 से 2024 के मध्य औसतन प्रतिवर्ष 160 किमी नई लाइन का निर्माण हुआ है।

यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर इस समर सीजन में लगभग 12 हजार स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया गया है ।

पिछले वर्ष लगभग 700 करोड़ यात्रियों ने रेलवे से यात्रा की । उन्होंने कहा कि 2014 से 2024 तक लगभग 05 लाख लोगों को रेलवे में भर्ती की गयी है ।

इसी कड़ी में उन्होंने बिहार राज्य के लिए रेलवे हेतु आवंटित धनराशि का जिक्र करते हुए बताया कि यूपीए के कार्यकाल 2004 से 2014 में बिहार में रेलवे के विकास के लिए 1,132 करोड़ रुपए आवंटित किए गए थे।

जिसे प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल में बढ़ाकर 10 हजार 33 करोड़ रूपये कर दिया गया है, जो कि पिछली सरकार की तुलना में 9 गुना ज्यादा है। उन्होंने कहा कि किसी भी परियोजना के लिए फंड की कमी नहीं होने दी जाएगी ।

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि बिहार में रेलवे का 100 प्रतिशत विद्युतीकरण किया जा चुका है तथा बिहार के 92 स्टेशनों का अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत पुनर्निमाण किया जा रहा है।

बिहार में 79356 करोड़ की लागत से नई लाईन/दोहरीकरण/आमान परिवर्तन की 55 परियोजनाओं पर कार्य चल रहा है।

माननीय रेल मंत्री जी के प्रेस कॉन्फ्रेंस के पश्चात उपस्थित संवाददताओं को महा प्रबन्धक, पूर्व मध्य रेल श्री छत्रसाल सिंह ने भी बजट में रेलवे हेतु किए गये प्रावधानों से उन्हें अवगत कराया।

Check Also
Close