Friday 14/ 03/ 2025 

Dainik Live News24
होली, प्रेम, भाईचारा और बसंत ऋतु के आगमन का प्रतीक है:- राजेन्द्र सिंहबरनवाल नव युवक संघ बटिया के द्वारा धुमधाम से मनाया गया होली मिलन समारोह दिनारा प्रखंड के ग्राम पंजरी में आयोजित होली मिलन समारोह में भाजपा के प्रदेश महामंत्री मिथिलेश तिवारी ने की शिरकतमोतिहारी में होली पर विधि व्यवस्था को लेकर 442 मजिस्ट्रेट तैनातनोखा में धूमधाम से मनाया गया होली मिलन समारोहहोली को शांति पुर्ण मनाने एस पी ने किया फ्लैग मार्चहोली संस्कृति सनातनियों के लिए एक विरासत है:- विकासपटना में आयोजित करांटे ग्रेडिंग व ओपन फाइनल में सोनो के खिलाड़ी ने जिता गोल्ड मेडल मधुरेंद्र ने देश दुनियां को अपनी कला का लोहा मनवाया है आज मुझे भी रेत में उतर दी:- श्री श्री रविशंकरजमुई की नन्ही जुही नारी गौरव स्वाभिमान से हुई सम्मानित
जमुईटॉप न्यूज़देशबिहारराज्य

20 आदिवासी युवक ओर युवतियों से भरी वाहन को हरी झंडी दिखाकर एस एस बी ने किया नागपुर रवाना

सोनो जमुई संवाददाता चंद्रदेव बरनवाल की रिपोर्ट 

16 विं वाहिनी एस एस बी जमुई के कमान अधिकारी / कार्यवाहक कमांडेंट श्री ब्रजेश सिंह प्रतिहार के द्वारा 15 वां आदिवासी युवा आदान प्रदान कार्यक्रम में भाग लेने नागपुर के लिए बस से भरी आदिवासी समुदाय के कुल 10 युवक ओर 10 युवतियों को महाराष्ट्र के नागपुर के लिए हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया है । 15 वां आदिवासी युवा आदान प्रदान कार्यक्रम दिनांक 22 जनवरी 2024 से 28 जनवरी 2024 तक नागपुर महाराष्ट्र मे होना है ,

जिसके लिए जमुई जिले से 20 आदिवासी समुदाय के लोगों में 10 युवक ओर 10 युवतियों को भेजा गया है । कमान अधिकारी श्री ब्रजेश सिंह प्रतिहार ने बताया कि सभी युवाएं आगामी 22 जनवरी 2024 को नागपुर पहुँचेगे तथा उपरोक्त कार्यक्रम के दौरान नागपुर में भ्रमण तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम मे भाग लेंगे ।
बस रवाना होने से पूर्व सभी युवाओं को श्री ब्रजेश सिंह प्रतिहार द्वितीय कमान अधिकारी द्वारा ब्रीफ किया गया तथा यात्रा के दौरान सुरक्षा तथा खाने पीने का विशेष ध्यान रखने के लिए भी बताया गया । कार्यक्रम के दौरान 16 वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल के अन्य अधिकारी श्री अशोक शर्मा सहायक कमांडेंट तथा नेहरू युवा केंद्र के सदस्य भी उपस्थित थे ।

Check Also
Close