[wpdts-weekday-name] [wpdts-day]/ [wpdts-month]/ [wpdts-year] 

कुण्डवा चैनपुर SSB के सब इंस्पेक्टर जितेंद्र कुमार के नेतृत्व में हुआ “बॉर्डर यूनिटी रन” का आयोजनGM छत्रसाल सिंह ने बख्तियारपुर, राजगीर, तिलैया, कोडरम, धनबाद, रेलखंडों का किया विंडो निरीक्षण।आपूर्ति पदाधिकारी का स्थानांतरण होने पर की गई विदाई सह सम्मान समारोहचालक सिपाही परीक्षा में फर्जी मजिस्ट्रेट बनकर सेंटर में घुसे सॉल्वर गैंग, एक परीक्षार्थी समेत चार गिरफ्तारदानापुर मंडल में नवंबर माह के टिकट जाँच अभियान में TTE, DY CIT, CIT ने रचा इतिहास, 43 करोड़ से भी ज्यादा का राजस्व रेल को दिया।जमुई चैंबर्स ऑफ कॉमर्स के नव निर्वाचित पदाधिकारियों, सदस्यों के शपथ ग्रहण समारोह में…..रेल भवन के लिए रेल आंदोलन के सूत्रधार मुख्य संयोजक मनोज सिंह यादव से डीएम अभिलाषा शर्मा के द्वारा भेजा अनुरोध पत्र बुनियादी साक्षरता परीक्षा हर्षोल्लास से हुई संपन्नचंदौली मुख्यालय में दिनदहाड़े स्नैचिंग की वारदात, राहगीर के गले से सोने का लॉकेट छीनकर भाग रहे चोर को भीड़ ने दबोचाशिक्षक मणिनाथ पाठक सिर्फ शिक्षक नहीं थे बल्कि वे समाज के एक कुशल नैतिक मार्गदर्शक भी थे: शिक्षकगण
देशपटनाबिहारराज्य

जन-जन के नेता झोपड़ी के लाल कर्पूरी ठाकुर की मनाई गई,100वीं जयंती

केन्द्र सरकार ने भारत रत्न देने की घोषणा

बिहार राज्य संवाददाता बीरेंद्र कुमार की रिपोर्ट 

जननायक कर्पूरी ठाकुर के 100,वीं जयंती समारोह के अवसर पर राजापुर सब्जी मंडी कर्पूरी ठाकुर पार्क बोरिंग कैनल रोड में भारतीय मोमिन फ्रंट का कार्यालय का उद्घाटन आशा यादव महिला अध्यक्ष पटना ने फीता काटकर की !

कार्यालय उद्घाटन के बाद गुदरी के लाल जननायक कर्पूरी ठाकुर जयंती समारोह का आयोजन की गई , जिसकी अध्यक्षता पार्टी के राष्ट्रीय सचिव अभिषेक द्विवेदी ने की !

जयंती समारोह के उद्घाटनकर्ता फ्रंट के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ महबूब आलम अंसारी ने कर्पूरी ठाकुर के विचारों को जन-जागरण के माध्यम से पहुंचाने का संकल्प लिया ।

वहीं जयंती समारोह के मुख्य अतिथि शोषित समाज दल के वरीय नेता तीसरा मोर्चा के सह संयोजक अखिलेश कुमार ने कर्पूरी ठाकुर के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि बिहार में भारतीय मोमिन फ्रंट जन-जन तक पहुंचने में कार्य कर रही है ।

 विशिष्ट अतिथि भारतीय मोमिन फ्रंट के राष्ट्रीय महासचिव भीमराम ने कर्पूरी ठाकुर के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि फ्रंट संपूर्ण बिहार में गरीब गुरुबो की लड़ाई लड़ रही है , महिला आरक्षण की भागीदारी फ्रंट के सभी कार्यक्रमों में सुनिश्चित किया जा रही है , जातीय आधारित कार्य भारतीय मोमिन फ्रंट में बराबरी के लिए वर्षों से किया जा रहा है और बिहार में यदि फ्रंट सरकार बनाती है तो अति पिछड़ा को ही मुख्यमंत्री भी हम बनाने को तैयार हैं ।

इस अवसर पर इंदू देवी , रेखा देवी , कंचन देवी , अनीता देवी , उर्मिला देवी , मंजू देवी , सुनरीया देवी , पुष्पा देवी , विभा देवी के अलावे कौशल किशोर सिंह प्रदेश अध्यक्ष भारतीय संयुक्त किसान पार्टी , मोo अब्बास , आलोक द्विवेदी , राकेश कुमार पटेल , अशोक राम , रामानुज सिंह गौतम , आसिफ अली , मोo मूस्सा , मोo गफूर आदि उपस्थित रहे।

Check Also
Close