
जमुई चैंबर्स ऑफ कॉमर्स के नव निर्वाचित पदाधिकारियों, सदस्यों के शपथ ग्रहण समारोह में…..
जमुई जिला ब्यूरो बिरेंद्र कुमार की रिपोर्ट
जमुई चैंबर ऑफ कॉमर्स, जमुई के द्वारा आयोजित चेंबर के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों एवं कार्यकारिणी सदस्यों का शपथ ग्रहण एवं माननीय मंत्री सूचना एवं प्रौद्योगिकी-सह-खेल विभाग (बिहार सरकार) सुश्री श्रेयसी सिंह जी का अभिनंदन समारोह किया गया। इस समारोह में जमुई के व्यवसायियों ने शपथ ग्रहण समारोह का हिस्सा बना।
सर्वप्रथम माननीय मंत्री जी का चेंबर के पदाधिकारी के द्वारा स्मृति चिन्ह, पुष्प गुच्छ एवं अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया। संयुक्त रूप से सभी अतिथियों के द्वारा दीप प्रज्वलित एवं राष्टीयगान कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया,जिसके उपरांत जमुई चैंबर ऑफ कॉमर्स जमुई के नवनिर्वाचित पदाधिकारी एवं कार्यकारणी को मुख्य चुनाव पदाधिकारी श्री कांत केशरी के द्वारा शपथ दिलाया गया।
नवनिर्वाचित अध्यक्ष सुनील वर्णवाल, सचिव नितेश केशरी, उपाध्यक्ष मनीष कुमार, सह सचिव रंजन कुमार, कोषाध्यक्ष अमित कुमार एवं समस्त कार्यकारणी ने चैंबर के अनुरूप शपथ ग्रहण किया।इस कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि माननीय जमुई अनुमंडल पदाधिकारी सौरभ कुमार, जमुई चैंबर ऑफ़ कॉमर्स, जमुई के संस्थापक सुखदेव प्रसाद केसरी, समाजसेवी राजीव रंजन भालोटिया, समाजसेवी मनोज कुमार सिंह, नगर परिषद उपाध्यक्ष-सह-जमुई चेंबर ऑफ कॉमर्स, जमुई के पूर्व अध्यक्ष नीतीश कुमार, अतिथि के रूप में दि चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज,
पटना के उपाध्यक्ष ए० के० ठाकुर, विशाल टेकरीवाल एवं संगठन चेयरमैन अजय गुप्ता उपस्थित हुए, जिनके द्वारा दी बिहार चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज, पटना के द्वारा मान्यता प्राप्त जमुई चेंबर ऑफ कॉमर्स, जमुई अध्यक्ष सुनील बरनवाल एवं सचिव नितेश कुमार केसरी को प्रमाण पत्र देकर चेंबर परिवार को गौरवान्वित करने का काम किया। ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर मनोज सिंह के नेतृत्व में बच्चे एवं बच्चियों के द्वारा राष्ट्रगान प्रस्तुत किया गया जो कार्यक्रम की शोभा बढ़ाने में चार चांद लगा दिया।

इस कार्यक्रम में चैंबर के पर्यवेक्षक जय प्रकाश बरनवाल,भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष प्रोफेसर दुर्गा केसरी, चेंबर के पूर्व उपाध्यक्ष अनिल बरनवाल, पूर्व अध्यक्ष डॉ सुनील केशरी,सतीश कुमार वर्मा, डीडी वर्मा, अनूप बांका, संजय कुमार बालोदिया, राजेश बरनवाल, सुजीत विश्वकर्मा, राकेश कुमार, टीपू केसरी, उमेश केसरी के अलावे दर्जनों की संख्या में व्यवसाई महिलाओं ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराकर कार्यक्रम को सफल बनाने में अपनी अहम भूमिका अदा की।




















