
विधायक श्वेता गुप्ता ने किया कार्यकर्ता सम्मान समारोह
विधायक श्वेता गुप्ता ने कहा हर व्यक्ति को मिलेगा उचित सम्मान, सम्मान समारोह में उमड़ी कार्यकर्ताओं की भीड़
शिवहर भवन में विधायक श्वेता गुप्ता एवं उनके पति डॉ वरुण कुमार के द्वारा कार्यकर्ता सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें एनडीए के सभी घटक दलों के जिला अध्यक्षों के अलावा पार्टी पदाधिकारी, प्रखंड अध्यक्ष ,पंचायत स्तर के कार्यकर्ता मौजूद रहे।
डॉक्टर श्वेता गुप्ता के द्वारा आए हुए सभी कार्यकर्ताओं को अंग वस्त्र भेंट कर,फूल का माला पहना कर ,चंदन तिलक लगाकर एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया वहीं सभी को भोजन खिलाया जा रहा है।
विधायक श्वेता गुप्ता ने कार्यकर्ता सम्मान समारोह में उपस्थित एवं अनुपस्थिति सभी का नमन करते हुए कहा है कि आपकी बदौलत ही मैं विधायक बनी हूं ।इसलिए मेरा प्रथम कर्तव्य है कि आप लोगों को जो भी समस्याएं हैं सब का निवारण करने की पहल करूंगी। विधानसभा क्षेत्र सहित शिवहर जिले के एक-एक समस्या को गंभीरता से लेते हुए प्रशासनिक स्तर और विधायक स्तर से काम करूंगी।
कार्यकर्ता सम्मान समारोह में काफी संख्या में कार्यकर्ता पहुंचने पर हर्ष व्यक्त करते हुए विधायक डॉ श्वेता गुप्ता ने कहा कि मैं आपकी उम्मीदों पर खड़ा उतरू इसके लिए भी आप हमें आशीर्वाद दे। डॉ वरुण ने भी एक-एक कार्यकर्ता के समक्ष पहुंचकर अंग वस्त्र एवं माला पहनकर स्वागत किया।
पूर्व विधायक ठाकुर रत्नाकर राणा, जदयू जिला अध्यक्ष कमलेश पांडे, भाजपा जिला अध्यक्ष नीरज कुमार सिंह, हम सेकुलर पार्टी के जिला अध्यक्ष मोहम्मद इब्राहिम, लोक जनशक्ति पार्टी रा के जिला अध्यक्ष विजय पांडे तथा राष्ट्रीय लोक मोर्चा पार्टी के जिला अध्यक्ष कल्याण पटेल , भाजपा जिला उपाध्यक्ष डॉ नूतन माला सिंह, महिला मोर्चा के जिला अध्यक्ष मुखिया सुनैना देवी सहित जदयू जिला युवा अध्यक्ष हेमंत कुमार, जदयू वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह, सुमित कुमार वर्मा उर्फ दीपू वर्मा , जदयू वरिष्ठ नेता अवध किशोर प्रसाद, भाजपा नेता नितीश भारद्वाज, भाजपा जिला उपाध्यक्ष जयप्रकाश गुप्ता, जदयू जिला उपाध्यक्ष राजेश शर्मा, भाजपा जिला महामंत्री राजेश कुमार उर्फ राजू जी, भाजपा जिला उपाध्यक्ष जयप्रकाश गुप्ता, मीडिया प्रभारी संजय तिवारी, धर्मेंद्र पांडे , माधोपुर निवासी अरविंद कुमार सिंह , भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता गोपाल पाठक सहित मंचासीन रहे।*




















